बरेली: फरियाद लेकर आया दिव्यांग, डीएम ने दिलाई ट्राई साइकिल

बरेली, अमृत विचार। मंगलवार को डीएम कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनता की शिकायतों को सुन रहे थे। इस दौरान मनोज कुमार निवासी हनुमान मंदिर सिविल लाइंस फरियाद लेकर आए। उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट में बाएं पैर की टांग खराब हो गई है, वह चलने फिरने में असमर्थ हैं। विकलांग हूं, कोई काम नहीं कर पाता हूं और ट्राई …
बरेली, अमृत विचार। मंगलवार को डीएम कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनता की शिकायतों को सुन रहे थे। इस दौरान मनोज कुमार निवासी हनुमान मंदिर सिविल लाइंस फरियाद लेकर आए। उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट में बाएं पैर की टांग खराब हो गई है, वह चलने फिरने में असमर्थ हैं। विकलांग हूं, कोई काम नहीं कर पाता हूं और ट्राई साइकिल की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने जिला विकलांग कल्याण विभाग को तत्काल निर्देशित कर दिव्यांग मनोज कुमार को ट्राई साइकिल दिलाई।
ये भी पढ़ें- बरेली: थल सैनिक शिविर के लिए चयनित हुए एनसीसी कैडेट्स