बरेली: छात्रों को पुरस्कार वितरित किए
बरेली, अमृत विचार। शोबा ए उर्दू, बरेली कॉलेज में पीजी फोरम एवं शैक्षिक सांस्कृतिक परिषद के तहत वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। प्राचार्य डा. अनुराग मोहन, चीफ प्रॉक्टर डा. आलोक खरे, विभागाध्यक्ष उर्दू विभाग डा. नूर उल हक, डा. अहमद तारिक, डा. शैव्या त्रिपाठी, डा. सूर्य प्रकाश राव एवं डा. अनवर वारसी की मौजूदगी में …
बरेली, अमृत विचार। शोबा ए उर्दू, बरेली कॉलेज में पीजी फोरम एवं शैक्षिक सांस्कृतिक परिषद के तहत वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। प्राचार्य डा. अनुराग मोहन, चीफ प्रॉक्टर डा. आलोक खरे, विभागाध्यक्ष उर्दू विभाग डा. नूर उल हक, डा. अहमद तारिक, डा. शैव्या त्रिपाठी, डा. सूर्य प्रकाश राव एवं डा. अनवर वारसी की मौजूदगी में कई प्रतियोगिताओं के पुरस्कार छात्रों को प्रदान किए गए।
विजयी छात्र छात्राओं में सना, नूरैन खान, फिजा जहरा, शबाब मियां, उम्म ए कुलसुम, शीरी फातमा, शिफ़ा, अर्शी खान, मो. इस्लाम, इरफान रजा, परवेज आलम, नवीद रजा, आफरीन, हिना खान, इरम खान, हरम फातिमा, शिवम मौर्य, शाहनूर, शहरीन बी, नसीमुद्दीन, तय्यबा, फैजान रजा आदि रहे। प्राचार्य ने नेट जेआरएफ उत्तीर्ण 8 छात्र-छात्राओं को बधाई दी। विभागाध्यक्ष ने बताया कि उर्दू विभाग में 1997 से लगातार इस कार्यक्रम की परंपरा चली आ रही है।
ये भी पढ़ें-