बरेली: दहेज में मकान की मांग, विवाहिता संग बेटी को घर से निकाला

बरेली: दहेज में मकान की मांग, विवाहिता संग बेटी को घर से निकाला

बरेली, अमृत विचार। दहेज में प्लॉट पर घर बनाकर देने की मांग पर विवाहिता को उसके तीन साल की बेटी के साथ घर से निकाल दिया। आंवला पुलिस से मदद न मिलने पर पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की है। भमोरा थाना क्षेत्र के शेखुपुर/ बिहारीपुर निवासी नेमसिंह सोमवार को अपनी बेटी प्रीती के …

बरेली, अमृत विचार। दहेज में प्लॉट पर घर बनाकर देने की मांग पर विवाहिता को उसके तीन साल की बेटी के साथ घर से निकाल दिया। आंवला पुलिस से मदद न मिलने पर पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की है।

भमोरा थाना क्षेत्र के शेखुपुर/ बिहारीपुर निवासी नेमसिंह सोमवार को अपनी बेटी प्रीती के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे। बताया कि पांच साल पहले उनकी बेटी की शादी आंवला थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति से हुई थी। शादी में बाइक समेत जेवरात, भैंस व अन्य सामान समेत करीब 10 लाख रुपये खर्च किए थे। 10 जुलाई 2021 को पति व अन्य ससुराल वालों ने बेटी से मारपीट शुरू कर दी। सूचना पर जब परिजन ससुराल पहुंचे तो प्रीती घर के बाहर अधमरी हालत में पड़ी थी।

ससुरालीजन घर में ताला डालकर फरार हो चुके थे। परिजनों ने प्रीती को अस्पताल में भर्ती कराया। आरोप है कि ठीक होने के बाद परिजनों ने 12 दिसंबर 2021 को ससुराल वालों से बातचीत की तो आरोपियों ने दहेज की मांग के चलते 300 वर्गगज प्लॉट पर मकान बनवाने की मांग रख दी। मांग पूरी न होने पर प्रीती व उसकी तीन साल की बेटी को बेघर कर दिया। स्थानीय पुलिस से मदद मांगने पर आंवला पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच बातचीत कराने के बाद महिला को मायके भेज दिया। इसके बाद ससुराल वाले कई तरह के आरोप लगाकर प्रीती को मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे हैं। नेमसिंह ने मामले की शिकायत एसएसपी कार्यालय में कर न्याय की मांग की है।

ताजा समाचार

परिसीमन से लोकसभा और राज्यसभा में किसी राज्य का प्रतिनिधित्व कम नहीं होना चाहिए: जगन रेड्डी ने की अपील
Bareilly: ईंट भट्ठे पर दर्दनाक हादसा! मलबे में दबे सात मजदूर, एक की मौत के बाद लगाया जाम...
सपा नेता नवाब सिंह यादव को बांदा जेल...नीलू को कौशांबी जेल किया शिफ्ट; कन्नौज जेल में दुष्कर्म के मामले में थे बंद
यति नरसिंहानंद के खिलाफ भड़काऊ और अपमानजनक टिप्पणी का मामला दर्ज
CM Yogi का कल कानपुर में दौरा; DM जितेंद्र प्रताप सिंह ने कन्वेंशन सेंटर का किया निरीक्षण, जानें- मिनट टू मिनट कार्यक्रम
शाहजहांपुर: अर्द्ध नग्न अवस्था में मिला युवक का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त