बरेली: समर सीजन में ट्रेनों के अंदर बेखौफ घूम रहे अपराधी

बरेली: समर सीजन में ट्रेनों के अंदर बेखौफ घूम रहे अपराधी

बरेली, अमृत विचार। समर सीजन में ट्रेनों के अंदर आपराधिक घटनाएं तेजी के साथ बढ़ी हैं। इसमें चोरी से लेकर मारपीट, ट्रेनों से धक्का देना और अपहरण के प्रयास जैसी घटनाएं शामिल हैं। वहीं, जीआरपी कई मामलों का खुलासा अभी तक नहीं कर पाई है। ट्रेन के अंदर घटनाओं को अंजाम देने में अपराधी कितने …

बरेली, अमृत विचार। समर सीजन में ट्रेनों के अंदर आपराधिक घटनाएं तेजी के साथ बढ़ी हैं। इसमें चोरी से लेकर मारपीट, ट्रेनों से धक्का देना और अपहरण के प्रयास जैसी घटनाएं शामिल हैं। वहीं, जीआरपी कई मामलों का खुलासा अभी तक नहीं कर पाई है।

ट्रेन के अंदर घटनाओं को अंजाम देने में अपराधी कितने बेखौफ हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते हफ्ते मुरादाबाद में लगातार दो ट्रेनों के अंदर बदमाशों ने यात्रियों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। समर सीजन आते ही ट्रेनों के अंदर यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। लिहाजा, मुरादाबाद मंडल जीआरपी के अधिकारियों ने ट्रेनों के अंदर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। बावजूद इसके कई ऐसी घटनाएं सामने आईं, जिसने सुरक्षा के दावों की पोल खोल दी।

ट्रेन से धक्का देकर की लूटपाट
देहरादून की एक फैक्ट्री में दवाओं के डिब्बे बनाने का काम करने वाले अयोध्या मीरामऊ निवासी राहुल जनता एक्सप्रेस से देहरादून से अयोध्या जा रहे थे। गुरुवार सुबह कैंट स्टेशन के पास कोच में चढ़े बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। बैग, पर्स, मोबाइल समेत 20 हजार रुपये लूटकर उन्हें ट्रेन से फेंक दिया। कैंट पुलिस ने मामले की जांच कर लूट की पुष्टि की थी, मगर जीआरपी इस बात से इनकार करती रही। वहीं, पीड़ित ने कार्रवाई करने से इनकार कर दिया था।

नेपाली युवकों को दिया धक्का
नेपाल के जिला रोटाट के गांव पचरोखी निवासी रामजीत मेहतो और प्रेम कुमार दिल्ली में रहकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। तीनों नेपाल से यूपी आए। 30 मार्च को उन्होंने दिल्ली जाने के लिए ट्रेन पकड़ी। उनका तीसरा साथी सिकंदरा मेहतो दूसरे डिब्बे में मौजूद था। ट्रेन बरेली के बिशारतगंज के पास पहुंची तो बदमाशों ने उन्हें धक्का दे दिया।

ट्रेन में बच्ची चोरी का प्रयास
हावड़ा से चलकर बीकानेर को जाने वाली 12371 बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में रोजा से ट्रेन में चढ़े एक बदमाश ने फौजी की तीन माह की बच्ची को उठाकर ले जाने का प्रयास किया। फौजी ने आरोपी को ट्रेन में पकड़ कर उसकी गोद से बेटी को छीन लिया। वहीं, आरोपी भागने में सफल हो गया। जीआरपी आरोपी की तलाश में जुटी है। आरोपी का स्केच तैयार करवाने के लिए टीम भी भेजी गई थी।

ट्रेन के अंदर महिला से छेड़छाड़
बुधवार को पद्मावत एक्सप्रेस के अंदर तीन युवकों ने महिला के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर युवकों ने उसके पति को पीटा। तीनों युवक नशे में थे। महिला के पति ने इसकी जानकारी दी तो जंक्शन जीआरपी ने आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया।

ट्रेनों के अंदर जीआरपी की टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही हैं। समर सीजन में यात्रियों की आवाजाही अधिक बढ़ जाती है। लिहाजा, टीमों को पहले से अलर्ट रहने को कहा गया है। किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।—अमीराम सिंह, प्रभारी निरीक्षक, जीआरपी बरेली

ये भी पढ़ें-

बरेली: राष्ट्रीय हनुमान दल ने मनाया ‘हनुमान जन्मोत्सव’, श्रीराम और बजरंगबली के गीतों पर थिरके श्रद्धालु

ताजा समाचार

Bareilly: ये दो हाईवे ऐसे...जरा सी चूक हुई तो दूसरी दुनियां में होगी एंट्री, चलें जरा संभलकर!
IND vs AUS : स्टीव स्मिथ ने कहा-यशस्वी जयसवाल का रन आउट होना इस मैच के संदर्भ में बड़ी घटना
फर्जी वेबसाइट बनाकर महाकुंभ के लिए बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
भारत के सबसे शानदार प्रधानमंत्रियों में से एक थे मनमोहन सिंह, अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि
फतेहपुर में युवक का मुंडन कर गांव में घुमाया, सोशल मीडिया में VIDEO वायरल
INDW vs WIW : दीप्ति शर्मा चमकीं, भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया...श्रृंखला 3-0 से जीती