हल्द्वानी: रोडवेज और केमो स्टेशन के पास ठगी करने वाले बरेली के दो ठग गिरफ्तार

हल्द्वानी, अमृत विचार। बरेली से उत्तराखंड आकर महिलाओं और बुजुर्गों को लिफाफा देकर ठगने वाला गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दो बदमाश गिरफ्तार हुए हैं, जबकि दो फरार हैं। एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने शनिवार को बताया कि 3 सितंबर को मोटाहल्दू निवासी भगवती पांडे अपनी रिश्तेदार कमला कबडवाल के साथ सुयालबाड़ी जा …
हल्द्वानी, अमृत विचार। बरेली से उत्तराखंड आकर महिलाओं और बुजुर्गों को लिफाफा देकर ठगने वाला गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दो बदमाश गिरफ्तार हुए हैं, जबकि दो फरार हैं।

एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने शनिवार को बताया कि 3 सितंबर को मोटाहल्दू निवासी भगवती पांडे अपनी रिश्तेदार कमला कबडवाल के साथ सुयालबाड़ी जा रही थीं। डीएम कैंप कार्यालय के पास कार सवार युवकों ने लिफ्ट देने के बहाने उन्हें कार में बैठाया था। रास्ते में चेकिंग, लूट आदि का झांसा देकर उनका मंगलसूत्र एक लिफाफे में डाला और वापस पकड़ा दिया। महिलाओं ने घर जाकर लिफाफा खोला तो उसमें पत्थर मिलने पर ठगी का पता चला। दर्ज शिकायत पर पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी खंगाले तो ठगों की तस्वीर साफ हो गई।
शुक्रवार को फिर पहुंचे, धरे गए
एसपी सिटी के अनुसार भगवती को ठगने वाले आरोपी शुक्रवार को फिर वारदात करने हल्द्वानी पहुंचे, लेकिन इस बार धर लिए गए। गिरफ्त में आए ठगों में मो. इशान निवासी छिपीटोला किला बरेली व मो. नासिर उर्फ गुड्डू मछैना निवासी मोतीलाल बजरिया किला बरेली हैं। ठगों के पास से दो मंगलसूत्र व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई।
पहाड़ के लोग निशाने पर
ये ठग रोडवेज व केमू स्टेशन के आसपास पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले यात्रियों को वाहन में बैठाते थे और झांसे में लेकर जेवरात ठग लेते थे। इस गैंग में इशान और नासिर का साथ इनके साथी शाहवेज और इकरार भी देते थे। इनकी तलाश जारी है। इन ठगों ने हल्द्वानी के साथ रुद्रपुर व हरिद्वार में कई वारदात की हैं। टीम में कोतवाल अरुण सैनी, एसआई रविन्द्र राणा, कां. इसरार अहमद, इसरार नवी, सुरेंद्र सिंह, दिवान सिंह कोरंगा, ममता कश्यप रहे।