बरेली: अंबेडकर जयंती पर कांग्रेसियों ने किया विचार गोष्ठी का आयोजन
बरेली, अमृत विचार। डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में जिला कांग्रेस कार्यालय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि बाबा साहब का सपना था कि भारत के एक-एक बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले। चाहे वह कितना ही गरीब क्यों न हो। क्योंकि वह जानते थे …
बरेली, अमृत विचार। डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में जिला कांग्रेस कार्यालय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि बाबा साहब का सपना था कि भारत के एक-एक बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले। चाहे वह कितना ही गरीब क्यों न हो। क्योंकि वह जानते थे कि अंधेरे को शिक्षा का उजाला ही दूर कर सकता है।
जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कांत शर्मा, जिला महासचिव जिया उर रहमान, जिला प्रवक्ता राजेंद्र सागर, जिला कोषाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, सरदार खां, डा मेहंदी हसन, कमरुद्दीन सैफी, पाकिजा खान, गुड्डू ख़ान, नूरुद्दीन, उस्मान खान, अनुज पाठक, निशाकत अली, नईम शेर खान आदि मौजूद रहे।
महानगर कांग्रेस ने अंबेडकर प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
अंबेडकर जयंती पर कांग्रेस महानगर कमेटी ने कोतवाली के सामने स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर को नमन किया। महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि डा. अंबेडकर एक न्यायविद, अर्थशास्त्री और समाज सुधारक थे। ताराचंद चौधरी, बिलाल कुरेशी, डॉ चारु मेहरोत्रा, योगेश जौहरी, विजय मौर्य, राजेश कुमार, सुरेंद्र सोनकर, शरबत हुसैन हाशमी, संदीप चौधरी, अब्दुल रहमान आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-