बरेली: बुलंदशहर से आकर भाई से की मारपीट, रिपोर्ट दर्ज

बरेली: बुलंदशहर से आकर भाई से की मारपीट, रिपोर्ट दर्ज

बरेली,अमृत विचार। रेलवे स्टेशन के बाहर संचालित कैंटीन के एक कर्मी से उसके भाई मिलने आए। इस दौरान शराब के नशे में उन्होंने अपने भाई के साथ मारपीट की। कैंटीन संचालक ने बीच-बचाव किया तो जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गोंडा जिले के करनैलगंज स्थित …

बरेली,अमृत विचार। रेलवे स्टेशन के बाहर संचालित कैंटीन के एक कर्मी से उसके भाई मिलने आए। इस दौरान शराब के नशे में उन्होंने अपने भाई के साथ मारपीट की। कैंटीन संचालक ने बीच-बचाव किया तो जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

गोंडा जिले के करनैलगंज स्थित गुरसड़ी गांव के निवासी राजेश गोस्वामी कई वर्षों से रेलवे स्टेशन पर कैंटीन संचालित कर रहे हैं। कुछ समय पहले प्लेटफॉर्म नंबर एक पर उनका भोजनालय था, लेकिन टेंडर कैंसिल होने के बाद वह स्टेशन के बाहर कैंटीन चलाने लगे।

उन्होंने बताया कि बुलंदशहर के भटौना का सौरभ कैंटीन पर वेंडर का काम करता है। कुछ दिन पहले सौरभ का भाई प्रिंस व चचेरा भाई रोहित उससे मिलने के लिए यहां आए थे। 27 जनवरी की रात करीब 9 बजे वह कमरे में सो रहे थे। कैंटीन पर सौरभ था।

उसी समय प्रिंस व रोहित शराब के नशे में वहां पहुंचे और सौरभ से गाली-गलौज करने लगे। सौरभ ने मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। सूचना मिलते ही वह तुरंत कैंटीन पर पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे। आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। मामला सुभाषनगर थाने पहुंचा। पुलिस ने प्रिंस व रोहित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।