बरेली: जाम में हॉर्न बजाने को लेकर डिलीवरी बॉय और कार सवार में झड़प, हंगामा

बरेली,अमृत विचार। प्रेमनगर धर्मकांटे पर जाम में एक कार सवार द्वारा लगातार हॉर्न बजाने को लेकर डिलीवरी बॉय तिलमिला गया। और बाइक से उतरकर कार सवार से बहस करने लगा। इस पर कार सवार युवक ने डिलीवरी बॉय के थप्पड़ जड़ दिए। लोगों ने विवाद शांत कराकर दोनों को वापस भेज दिया। कुछ समय बाद …
बरेली,अमृत विचार। प्रेमनगर धर्मकांटे पर जाम में एक कार सवार द्वारा लगातार हॉर्न बजाने को लेकर डिलीवरी बॉय तिलमिला गया। और बाइक से उतरकर कार सवार से बहस करने लगा। इस पर कार सवार युवक ने डिलीवरी बॉय के थप्पड़ जड़ दिए। लोगों ने विवाद शांत कराकर दोनों को वापस भेज दिया। कुछ समय बाद लल्ला मार्केट में डिलीवरी बॉय ने अपने साथियों के साथ मिलकर कार सवार को घेर कर पथराव कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया और दोनों पक्षों लेकर थाने पहुंची।
ये भी पढ़े-
बरेली: जननायक एक्सप्रेस से जंक्शन पर उतारे गए 6 जहरखुरानी के शिकार यात्री, हालत गंभीर