बरेली:  तीन दिन में 87 हजार प्रवेश पत्र वितरण की चुनौती

 बरेली:  तीन दिन में 87 हजार प्रवेश पत्र वितरण की चुनौती

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को अब आफलाइन प्रवेश पत्र ही वितरित किए जाएंगे। इस बार जिले में बोर्ड परीक्षा में लगभग 87 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। 17 से 20 मार्च तक स्कूलों में होली का अवकाश …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को अब आफलाइन प्रवेश पत्र ही वितरित किए जाएंगे। इस बार जिले में बोर्ड परीक्षा में लगभग 87 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। 17 से 20 मार्च तक स्कूलों में होली का अवकाश है। ऐसे में 21 से 23 मार्च यानी तीन दिनों में विद्यार्थियों को प्रवेश वितरित करना चुनौती बन गया है।

बोर्ड से आए सभी प्रवेश पत्र व बोर्ड पंजीकरण प्रपत्र पर प्रधानाचार्य का हस्ताक्षर अनिवार्य है। ऐसे में हस्ताक्षर कर वर्गवार विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र वितरित करना किसी चुनौती से कम नहीं है। इसको लेकर प्रधानाचार्यों की परेशानी बढ़ गई है। बोर्ड ने पहले सभी कार्यालयों को प्रवेश पत्र, डेस्क स्लिप, नामावली उपस्थिति पत्रक तथा पंजीकरण प्रपत्र समेत अन्य परीक्षा संबंधी प्रपत्र भेजे हैं।

टोल फ्री नंबर पर परीक्षार्थियों की जिज्ञासा दूर करेंगे विशेषज्ञ

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में परीक्षार्थियों की समस्याओं के निराकरण के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से टोल फ्री नंबर जारी किए हैं। छात्र टोल फ्री नंबर 18001805310 व 18001805312 पर अपनी समस्याओं व आंशका को दूर कर सकते हैं। इसके लिए परीक्षार्थियों को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं।

आनलाइन लगेगी कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में नकल पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए एक कदम और बढ़ाया गया है। केंद्रों के परीक्षा कक्ष में शिक्षक व कार्मिकों की ड्यूटी अब आनलाइन लगाई जाएगी, इसमें जुगाड़ करके चयनित विद्यालय में शिक्षक कक्ष निरीक्षक नहीं बन सकेंगे। वेबसाइट पर सभी का डाटा लगभग तैयार हो गया है, जल्द ही उसे जारी किया जाएगा।

1 किलोमीटर के क्षेत्र में फोटो स्टेट व स्कैनिंग पर पाबंदी

परिषद की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा के दौरान केंद्रों के आसपास 100 मीटर की परिधि में और जरूरत पड़ने पर उसके बाहर भी धारा 144 लागू की जाए। परीक्षा केंद्रों से न्यूनतम एक किलोमीटर की परिधि में फोटो कापी व स्कैनर का संचालन परीक्षा अवधि में पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। ये निर्देश मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने मंडलायुक्तों, परिक्षेत्रीय उप पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, डीआईओएस को दिए हैं।

21 को संजय कम्युनिटी हाल में होगी तैयारियों को लेकर बैठक

बोर्ड परीक्षा को लेकर 21 मार्च को डीएम की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया जाएगा। विभागीय आंकड़ों के अनुसार जनपद में कुल 130 परीक्षा केंद्र बनाएं गए हैं। जिसमें मिश्रित परीक्षा केंद्रों की संख्या 128 है। इसमें सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, चार, जोनल मजिस्ट्रेट आठ, सेक्टर मजिस्ट्रेट 25, स्टेटिक मजिस्ट्रेट 129, सचलदल छह, केंद्र व्यवस्थापक 130, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक 129 की ड्यूटियां लगाई गई हैं।