बरेली: बच्चों को जहर देने के आरोप में मां-चाचा और दो अज्ञात लोगों पर मुकदमा, पिता की तहरीर पर हुई कार्रवाई

बरेली: बच्चों को जहर देने के आरोप में मां-चाचा और दो अज्ञात लोगों पर मुकदमा, पिता की तहरीर पर हुई कार्रवाई

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को मिठाई में जहर देने के आरोप में पुलिस ने बच्चों की मां, उनके चाचा समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह मुकदमा पुलिस ने बच्चों के पिता की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर किया है। मुकदमे के …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को मिठाई में जहर देने के आरोप में पुलिस ने बच्चों की मां, उनके चाचा समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह मुकदमा पुलिस ने बच्चों के पिता की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर किया है। मुकदमे के बाद अब पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उधर, बच्चों की हालत में अब पहले की तुलना में काफी सुधार है। जिसकी वजह से बच्चे अपने पिता के साथ वापस घर लौट गए है।

महिला के पति ने दी कोतवाली पुलिस को तहरीर
दरअसल, मूल रूप से शाहजहांपुर के तिलहर के रहने वाले मुकेश शर्मा ने पुलिस को तहरीर दी कि उनकी पत्नी रितिका शर्मा, और चचेरा देवर प्रशांत शर्मा जो कि दोनों उत्तराखंड के किच्छा में रहते है। बुधवार को बच्चे अपनी मां रितिका के पास मिलने गए थे। आरोप है कि बच्चों की मां ने उन्हें खाने के लिए लड्डू दिए थे। जिन्हें खाने के बाद बच्चे बेहोश हो गए और उनकी हालत बिगड़ने लगी। इसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने मामले में मां-चाचा समेत कुल चार लोगों पर धारा 328 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

पुलिस की एक टीम गिरफ्तारी के लिए रवाना
मुकदमा दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की एक टीम बच्चों की मां, चाचा और उनके दो साथियों को पकड़ने के लिए उत्तराखंड के किच्छा रवाना हो चुकी है। पुलिस के हाथ महिला का मोबाइल नंबर भी लग गया है। पुलिस नंबर के आधार पर महिला की लोकेशन के साथ ही मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकालने का प्रयास कर रही है। जिससे महिला की लोकेशन ट्रेस की जा सके।

क्या था पूरा मामला, एक नजर में
दरअसल, गुरुवार सुबह बरेली के पुराने बस अड्डे पर तीन बच्चे अर्द्धबेहोशी की हालत में मिले। सूचना पर पुलिस पहुंची और तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी पर बच्चों के पिता मुकेश शर्मा वहां पहुंचे तो तीनों बच्चों ने होश आने पर बताया कि मां ने जो मिठाई खाने के लिए दी थी उसके खाने के बाद तीनों लोग बेहोश हो गए थे। जिसके बाद मुकेश ने किच्छा निवासी पत्नी रितिका शर्मा, अपने चचेरे भाई प्रशांत व उसके दो अन्य साथियों पर जहर देकर मारने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। इतना ही नहीं मुकेश शर्मा ने अपनी पत्नी को अपने चचेरे भाई के साथ भाग जाने का भी आरोप लगाया था। हालांकि कि पुलिस ने जब महिला से फोन पर पूछताछ की तो उसने लड्डू देने से इनकार कर दिया था।

वर्जन-
बच्चों के पिता की तहरीर पर बच्चों की मां, चाचा और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 328 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
-हिमांशु निगम, इंस्पेक्टर कोतवाली