बरेली: निजी स्कूलों में चलाया जाएगा अभियान, अयोग्य शिक्षक मिलने पर होगी कार्रवाई

बरेली, अमृत विचार। निजी विद्यालयों में शिक्षकों की मानक विपरीत नियुक्ति पर जल्द अंकुश लगाया जाएगा। इसे लेकर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। शिक्षकों के शैक्षिक दस्तावेज चेक किए जाएंगे। अयोग्य शिक्षक मिलने पर स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में शासन की ओर से भी दिशा-निर्देश …
बरेली, अमृत विचार। निजी विद्यालयों में शिक्षकों की मानक विपरीत नियुक्ति पर जल्द अंकुश लगाया जाएगा। इसे लेकर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। शिक्षकों के शैक्षिक दस्तावेज चेक किए जाएंगे। अयोग्य शिक्षक मिलने पर स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में शासन की ओर से भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: फांसी के फंदे से लटककर युवक ने दी जान, मचा कोहराम
जनपद में कई निजी स्कूल ऐसे हैं, जहां शिक्षक नियुक्ति में शैक्षिक मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। इसमें स्कूल प्रबंधन मनमानी कर रहे हैं। अयोग्य शिक्षकों से विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता प्रभावित होती है। इसको ध्यान में रखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों में शिक्षकों के शैक्षिक दस्तावेज जांच के लिए रूपरेखा तैयार की है, जिसके तहत स्कूलों की ओर से भेजे गए शिक्षकों के ब्यौरे के आधार पर मिलान किया जाएगा।
इस अभियान में खंड शिक्षा अधिकारी व बीएसए स्कूलों में पहुंचकर खुद शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच करेंगे। इस संबंध में शिक्षा निदेशक बेसिक की ओर से पत्र भेजा गया है। शासन की ओर से प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में शिक्षण कार्य के लिए शिक्षकों की योग्यता निर्धारित है, मगर कई स्कूल प्रबंधन इसपर अमल नहीं कर रहे हैं। अफसरों के अनुसार जांच के दौरान अयोग्य पाए जाने वाले शिक्षकों को हटाया जाएगा। मामले में स्कूल प्रबंधन पर भी कार्रवाई हो सकती है।
निजी स्कूलों में नियुक्त सभी शिक्षकों की सूची मांगी गई है। स्कूलों में जल्द सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। जांच के दौरान मानक के विपरीत शिक्षकों की नियुक्ति पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी—विनय कुमार, बीएसए।
यह भी पढ़ें- बरेली: जिलाधिकारी ने हवन पूजन कर चौबारी मेले का किया शुभारंभ