बरेली: स्तनपान करने वाले बच्चों में पांच गुना कम होती है निमोनिया की संभावना- डॉक्टर

बरेली: स्तनपान करने वाले बच्चों में पांच गुना कम होती है निमोनिया की संभावना- डॉक्टर

बरेली, अमृत विचार। बरेली कालेज में बुधवार को विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत हिंदी विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई द्वितीय की ओर से व्याख्यान आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने की। मुख्य अतिथि विशेषज्ञ चिकित्सकों डा. सोफिया हारून, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ और डा. मो. अली अंसारी, हड्डी …

बरेली, अमृत विचार। बरेली कालेज में बुधवार को विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत हिंदी विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई द्वितीय की ओर से व्याख्यान आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने की। मुख्य अतिथि विशेषज्ञ चिकित्सकों डा. सोफिया हारून, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ और डा. मो. अली अंसारी, हड्डी एवं स्पाइनल सर्जन रहे। डा. सोफिया ने स्तनपान के महत्व को समझाते हुए यह जानना जरूरी है कि शिशु को छह माह की उम्र तक सिर्फ और सिर्फ मां का दूध पिलाएं।

प्रसव के बाद पहले दो दिन जो गाढ़ा दूध (कोलस्ट्रम) आता है वह अमृत तुल्य है, उसे कभी बरबाद न जाने दें। शिशु की मां के दूध का लाभ डिलेवरी के 1 घंटे के अंदर देने की कोशिश करें। जिन बच्चों को स्तनपान का लाभ मिलता है, उन्हें दस्त होने की संभावना सात गुना एवं निमोनिया की संभावना पांच गुना तक कम हो जाती है। डा. मो. अली ने बताया कि जो महिलाएं स्तनपान कराती हैं, उन्हें स्तन कैंसर की संभावना 25 प्रतिशत तक कम हो जाती है।

स्तनपान न कराने वाली महिलाओं को ”आस्टियोपोरोसिस” नाम की बीमारी (हड्डियों का कमजोर होना) की संभावना चार गुना तक बढ़ जाती है। प्राचार्य ने मां के महत्व और उसकी प्राथमिक शिक्षा को अतुलनीय बताया। प्रो सुषमा ने मां के लिए गीत गाया। कार्यक्रम में हिंदी विभागाध्यक्ष डा. श्यामपाल मौर्य, चीफ प्रॉक्टर डा. आलोक खरे, डा. दयाराम गंगवार, डा. बीनम सक्सेना, डा. एसी त्रिपाठी, डा. एके सिंह, डा. इंदीवर चौहान, डा. बृजवास कुशवाहा, डा. यशार्थ गौतम, डा. निरुपम शर्मा, डा. अंकुर श्रीवास्तव, डा. पुष्पेंद्र गंगवार, वंश चतुर्वेदी व अन्य शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: प्रेम जाल में फंसाकर छात्रा से की शादी, दहेज न मिला तो दूसरी महिला के साथ फरार