बरेली: कई मतदान केंद्रों पर EVM हुई खराब, प्रभावित रही वोटिंग

बरेली: कई मतदान केंद्रों पर EVM हुई खराब, प्रभावित रही वोटिंग

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज सुबह 7 बजे से बरेली और आंवला संसदीय क्षेत्रों में मतदान चल रहा है। इस बीच कई पोलिंग बूथों पर तमाम खामियां भी उजागर हुई हैं। 

अगर बात करें बरेली लोकसभा सीट में शहर के तिलक इंटर कॉलेज में बनाए गए पोलिंग बूथ पर 41 वोट पड़ने के बाद ईवीएम खराब हो गई, जिसके बाद दूसरी ईवीएम लगाई गई, लेकिन फिर भी कोई रिस्पांस नहीं मिला। जिसके चलते करीब एक घंटे तक मतदान प्रभावित रहा। इस दौरान इंतजार करने के बाद कुछ वोटर वापस लौट गए। लेकिन बाद में ईवीएम चालू होने के बाद वोटिंग शुरू कराई गई।

जिसके बाद तिलक इंटर कॉलेज के पोलिंग बूथ पर स्थिति सामान्य हुई। इसके साथ ही बरेली लोकसभा क्षेत्र के ककराला स्थित मदरसा फैज-ए-आम मतदान केंद्र संख्या 360 पर ईवीएम छह बार खराब हुई। वहीं नवाबगंज क्षेत्र में सेंथल के मतदान केंद्र संख्या 106 पर भी ईवीएम में खराबी से मतदान प्रभावित हुआ। बता दें कि बरेली और आंवला संसदीय क्षेत्र के कई पोलिंग बूथों पर व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं होने से बुजुर्गों, दिव्यांगों और बीमार मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: पुल और सड़क के लिए आश्वासन देते रहे नेताजी...ग्रामीणों का चुनाव बहिष्कार