बरेली: आंधी-तूफान से चार घंटे शहर में ब्लैक आउट

बरेली: आंधी-तूफान से चार घंटे शहर में ब्लैक आउट

बरेली, अमृत विचार। आंधी-तूफान ने बुधवार शाम खूब तबाही मचाई। बारिश के बीच दर्जनों पेड़ उखड़ गए। इससे सड़कों पर ट्रैफिक अवरुद्ध हो गया। डेलापीर चौराहे पर अचानक पेड़ उखड़ने की वजह से उसके नीचे खड़े पुलिस कर्मी समेत अन्य लोग जान बाल-बाल बच गए। पेड़ की कई टहनियां टूटकर जर्जर विद्युत तारों पर गिर …

बरेली, अमृत विचार। आंधी-तूफान ने बुधवार शाम खूब तबाही मचाई। बारिश के बीच दर्जनों पेड़ उखड़ गए। इससे सड़कों पर ट्रैफिक अवरुद्ध हो गया। डेलापीर चौराहे पर अचानक पेड़ उखड़ने की वजह से उसके नीचे खड़े पुलिस कर्मी समेत अन्य लोग जान बाल-बाल बच गए। पेड़ की कई टहनियां टूटकर जर्जर विद्युत तारों पर गिर गईं।

सन सिटी, कैंट, कुतुबखाना, महानगर, सुभाषनगर फीडर ब्रेक डाउन में चले गये। इससे पूरे शहर में बिजली गुल हो गयी। सड़कों पर दोपहिया वाहन चालकों को दिक्कतें झेलनी पड़ीं। शाम करीब 6 बजे से देर रात तक 10 बजे तक शहर में ब्रेकडाउन रहा। पुलिस लाइन के पास किला फीडर पर पेड़ की टहनी गिरने से मलूकपुर, कसगरान, ख्वाजा कुतुब आदि कई मोहल्ले भी अंधेरे में चले गए।

यहां मिशन उपकेंद्र से विद्युत सप्लाई होती है। किला बिजलीघर में आई खराबी से साहूकारा, बजरिया मोती लाल, अलखनाथ मंदिर, किला बाजार आदि क्षेत्रों की सप्लाई ठप रही। कुतुबखाना उप केंद्र के फीडर में आई खराबी की वजह से बिहारीपुर कहरवान, जिला पंचायत रोड, इस्लामिया मार्केट रोड की बत्ती गुल हो गई।

अक्षर विहार पार्क के पास विद्युत तार टूट जाने से सिविल लाइंस, आवास विकास कॉलोनी क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। सर्किट हाउस फीडर से जजेज कालोनी और चौकी चौराहा क्षेत्र के सभी क्षेत्रों में अंधेरा छा गया। डाकखाना फीडर से स्टेशन रोड समेत पूरे एरिया में बिजली गुल हो गई। शहर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। हालांकि, देर रात 10 बजे के बाद उपरोक्त सभी क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था बहाल हो गई थी। बारिश रुकने के बाद अधिकारियों ने मोर्चा संभालते हुए कर्मचारियों से टूटे तार जुड़वाए।

छह फीडर बंद होने से भी फाल्टों की लग गई झड़ी

आंधी व बारिश में फाल्ट ज्यादा न हो, इसलिए शहर के छह से अधिक फीडर बंद कर दिए गए। इसके बावजूद तेज आंधी में फाल्टों की झड़ी लग गई। कई जगहों पर लाइनें टूटने से कई फीडर भी ट्रिप हो गए। बिजली जाने के बाद सभी लोग हेल्पलाइन नंबर पर बिजली जाने के संबंध में कर्मचारियों से जानकारी लेने लगे। कई सब स्टेशनों के हेल्पलाइन नंबर उठना बंद हो गए। आंधी और बारिश बंद होने के बाद कुछ इलाकों की बिजली आपूर्ति शुरू की गई।

कुतुबखाना में बिजली के पोल में लगी आग

बरेली। शाम होते हुए आंधी के साथ बारिश शुरू हुई। वहीं कुतुबखाना के पास बिजली के पोल में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि तारों में से लपटे निकलने लगीं। वहां पर मौजूद सिविल डिफेंस के वीर सक्सेना, आरजेबाईएस के सौरभ शर्मा ने रेत की मदद से आग को हल्का किया। वहीं पड़ोस में बने शिखर होटल मालिक द्वारा अग्नि शमक यंत्र के माध्यम से वीर सक्सेना ने आग पर काबू पाया गया ।

आंधी के चलते शहर के अधिकतर उपकेन्द्र ब्रेकडाउन में चले गए थे। इससे बिजली का संकट गहरा गया। बारिश रुकने के बाद कर्मचारियों को भेजकर फाल्ट ठीक करा दिए गए। देर रात 10 बजे तक बिजली व्यवस्था दुरुस्त हो गई।विकास सिंघल, अधीक्षण अभियंता