बरेली: भाकियू के मीडिया प्रभारी की जमीन पर भाजपा नेता का कब्जा, सीओ को सौंपा ज्ञापन

बरेली: भाकियू के मीडिया प्रभारी की जमीन पर भाजपा नेता का कब्जा, सीओ को सौंपा ज्ञापन

बरेली, अमृत विचार। सत्ता की हनक में भाजपा नेता ने पुलिस से सांठगांठ कर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के मीडिया प्रभारी की जमीन पर कब्जा कर लिया। जिससे आहत होकर भारतीय किसान यूनियन का नेता पलायन को मजबूर है और इस मामले में उसने सीओ से शिकायत की है। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) टिकैत के …

बरेली, अमृत विचार। सत्ता की हनक में भाजपा नेता ने पुलिस से सांठगांठ कर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के मीडिया प्रभारी की जमीन पर कब्जा कर लिया। जिससे आहत होकर भारतीय किसान यूनियन का नेता पलायन को मजबूर है और इस मामले में उसने सीओ से शिकायत की है।

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) टिकैत के तहसील मीडिया प्रभारी जितेंद्र सिंह की जमीन पर पुलिस प्रशासन की साठगांठ से भाजपा नेता ने कब्जा कर लिया। थाने में शिकायत करने पर पुलिस उसे गुमराह करती रही। इस मामले में यूनियन के पदाधिकारियों ने धरना भी दिया था। लेकिन थाना प्रभारी उन्हें गुमराह कर धरना खत्म करा दिया। जिसकी वजह से गांव से पूरा परिवार पलायन करने को मजबूर है।

अगर पीड़ित को न्याय नहीं मिलेगा तो थाना फतेहगंज पश्चिमी की चौकी पर अपना डेरा डालेंगे और अनिश्चित कालीन धरना देगें। इस मामले में आज यूनियम के पदाधिकारियों ने सीओ मीरगंज राजकुमार मिश्रा को ज्ञापन दिया है। उन्होंने रविवार तक समस्या का समाधान करने की बात कही है। ज्ञापन देने वालों में राकेश कुमार, महावीर, अंकित चौहान, हरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: चौपला ओवर ब्रिज के नीचे धंसी सड़क, ट्रक के सभी पहिये मिटटी में धंसे, ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक से कूदकर बचाई जान