इटावा में शिवपाल सिंह यादव बोले- बाबा साहब का अपमान देश और समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी...

इटावा में शिवपाल सिंह यादव बोले- बाबा साहब का अपमान देश और समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी...

इटावा, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने वालों पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि देश और समाजवादी पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।

शिवपाल यादव ने यह बात सैफई में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास होटल सिग्नेचर रेस्टोरेंट के उद्घाटन के दौरान कही। इस कार्यक्रम में उनके साथ बदायूं सांसद आदित्य यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने फीता काटकर होटल का उद्घाटन किया। होटल के निदेशक आलोक मिश्रा और देवेश पचौरी ने अतिथियों का स्वागत किया।

मीडिया से बातचीत में शिवपाल यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि चाहे कितना भी बड़ा नेता हो, बाबा साहब का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। 

शिवपाल ने योगी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है, विकास कार्य ठप हैं और तहसील-थाने बिके हुए हैं। उन्होंने बीजेपी पर तानाशाही लाने का आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी इसके खिलाफ लड़ती रही है और लड़ती रहेगी।

कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि व स्थानीय नेता उपस्थित रहे, जिनमें आलोक मिश्रा, देवेश पचौरी, अंशुल मिश्रा, मोंटी यादव, लाल जी दुवे, प्रदीप शाक्य, बीरू भदौरिया, और अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।

ये भी पढ़ें- कानपुर के चर्चों में खुशी का माहौल: सेंटा क्लॉज की वेशभूषा में नजर आए बच्चे, क्रिसमस डे की देखें शानदार PHOTOS