बरेली: भारी पुलिस फोर्स के साथ बीडीए ने तोड़ा 21 डाउनटाउन बार
बरेली, अमृत विचार। आज सुबह अवैध तरीके से और रसूख के बल पर घर पर चल रहे बार व रेस्टोरेंट को बीडीए ने तोड़ दिया। सुबह सुबह 6 जेसीबी और भारी पुलिस फोर्स के साथ हुई यह कार्रवाई 2 घंटे तक चली है। इस दौरान भवन मालिक के परिवार वालों ने विरोध भी किया लेकिन …
बरेली, अमृत विचार। आज सुबह अवैध तरीके से और रसूख के बल पर घर पर चल रहे बार व रेस्टोरेंट को बीडीए ने तोड़ दिया। सुबह सुबह 6 जेसीबी और भारी पुलिस फोर्स के साथ हुई यह कार्रवाई 2 घंटे तक चली है। इस दौरान भवन मालिक के परिवार वालों ने विरोध भी किया लेकिन पुलिस के आगे उनकी नहीं चली। 100 करोड़ की टैक्स चोरी के आरोपी मनोज जायसवाल की गिरफ्तारी के बाद ही उनके अवैध कारोबार के भी बुरे दिन शुरू हो गए। बीडीए ने भी उनकी फाइल खंगाली तो 21 डाउन टाउन बार की बिल्डिंग भी अवैध मिली।
बता दें यहां आवासीय नक्शा पास करा कर व्यापारिक गतिविधि हो रही थी। जिस जगह पर बार खोला गया। वहां शराब नहीं बेची जा सकती थी लेकिन अधिकारियों की शह पर यह धंधा कई साल से चल रहा था और बीडीए भी शांत था। जब इस मामले में शासन ने सख्त रुख अपनाया तो बीडीए भी सक्रिय हो गया और नियमों की बात होने लगी। नियम विरुद्ध भवन निर्माण को गिराने का नोटिस जारी किया गया और शनिवार को इसका अवैध निर्माण गिरा दिया गया।
बरेली: शांतिपूर्ण मतदान को 29 पर लगी गैंगस्टर, 138 हुए जिला बदर