बरेली: डुप्लीकेट शराब न ओवररेटिंग पर रोक, ई-पॉश मशीन का प्रयोग फेल

बरेली: डुप्लीकेट शराब न ओवररेटिंग पर रोक, ई-पॉश मशीन का प्रयोग फेल

अमृत विचार, बरेली। शराब की दुकानों पर शराब की बिक्री में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने प्रत्येक दुकान पर ई-पॉश मशीन रखवाई है ताकि एक-एक बोतल का हिसाब रखा जा सके। इसके अलावा दुकानों पर ब्रांडेड के साथ बिक रही डुप्लीकेट शराब के साथ ओवर रेटिंग पर अंकुश लगे, लेकिन आबकारी विभाग के अफसरों …

अमृत विचार, बरेली। शराब की दुकानों पर शराब की बिक्री में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने प्रत्येक दुकान पर ई-पॉश मशीन रखवाई है ताकि एक-एक बोतल का हिसाब रखा जा सके। इसके अलावा दुकानों पर ब्रांडेड के साथ बिक रही डुप्लीकेट शराब के साथ ओवर रेटिंग पर अंकुश लगे, लेकिन आबकारी विभाग के अफसरों की लापरवाही से सरकार की यह मंशा पूरी नहीं हो रही। अमृत विचार ने कई दुकानों की स्थिति जानी, तब पॉश मशीनें कहीं बंद तो कहीं पर खराब मिलीं, कई दुकानों पर सेल्समैन को मशीन चलाने का प्रशिक्षण ही नहीं दिया गया।

जिले में शराब की कुल मिलाकर 599 दुकानें हैं। इनमें शहर से लेकर गांवों तक में दाम बढ़ाकर शराब की बिक्री करने की शिकायतें लंबे समय से चल रही हैं। इन शिकायतों पर नियंत्रण के लिए ही ई-पॉश मशीनें शराब की दुकानों पर लगाई गई हैं। इस व्यवस्था के लागू होने से निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बिक्री के साथ ही मिलावटी और नकली शराब के कारोबार पर भी अंकुश लगाए जाने की तैयारी है। गुरुवार को अमृत विचार की टीम शहर में शराब की दुकानों पर ई-पॉश मशीन से हो रही बिक्री की स्थिति देखने के लिए पहुंची।

इस दौरान शहर में किसी भी दुकान पर ई-पॉश मशीन से शराब की बिक्री होती नहीं मिली। इसके लिए जब सेल्समैन से जानकारी ले गई तो उन्होंने बताया कि मशीन चलाने का प्रशिक्षण ही नहीं दिया गया। ऐसे में उन्हें मशीन के बारे में अधिक जानकारी भी नहीं है। उनका कहना था कि शुरुआत में ई-पॉश मशीन से शराब की बिक्री की गई लेकिन एक बार में करीब एक मिनट का समय लगने पर दुकान पर ग्राहकों की अधिक भीड़ हो जाने से हंगामे तक की नौबत आ गई। इसके बाद वह अब ऐसे ही शराब की बिक्री कर रहे हैं। अब ऐसे में सवाल उठता है कि जब ई-पॉश मशीन का प्रयोग ही नहीं होगा तो फिर दुकानों पर ब्रांडेड के साथ बिक रही डुप्लीकेट शराब के साथ ओवर रेटिंग पर अंकुश कैसे लगेगा?

ये भी पढ़ें- बरेली: युवक की चलती ट्रेन से छलांग लगाने से मौत, परिवार में पसरा मातम