बरेली: ऐन वक्त पर बिजली अधिकारियों ने हड़ताल की स्थगित

बरेली: ऐन वक्त पर बिजली अधिकारियों ने हड़ताल की स्थगित

बरेली, अमृत विचार। बिजली अफसरों के तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर जाने से नवरात्र व रमजान के मौके पर लोगों को दिक्कतें होने वाली थीं। एक दिन पहले ही मामले का ऊर्जा मंत्री ने संज्ञान लिया। मंत्री के आश्वासन के बाद सामूहिक अवकाश स्थगित कर दिया गया। 4, 5 व 6 अप्रैल को बिजली …

बरेली, अमृत विचार। बिजली अफसरों के तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर जाने से नवरात्र व रमजान के मौके पर लोगों को दिक्कतें होने वाली थीं। एक दिन पहले ही मामले का ऊर्जा मंत्री ने संज्ञान लिया। मंत्री के आश्वासन के बाद सामूहिक अवकाश स्थगित कर दिया गया।

4, 5 व 6 अप्रैल को बिजली विभाग के अभियंताओं व अवर अभियंताओंं के संगठन ने प्रदेश भर में बिजली कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी दी थी। उनकी मांग थी कि सरकार और ऊर्जा मंत्री उनकी मांगों में हस्तक्षेप कर भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराएं। सोमवार से शुरू होने वाले आंदोलन से एक दिन पहले ही लखनऊ सचिवालय में ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने मामले का संज्ञान ले लिया।

इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ व जूनियर इंजीनियर संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिसके बाद आंदोलन स्थगित कर दिया गया है। गौरतलब है कि ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन पर तानाशाही और घोटाले का आरोप लगाकर जिले के बिजली अधिकारी लंबे समय से विरोध-प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उधर, विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने ऊर्जा मंत्री से अभियंता संघ और जूनियर इंजीनियर संगठन के पदाधिकारियों से वार्ता कर उन्हें न्याय दिलाने की मांग की है।