बरेली: आर्किटेक्ट एसोसिएशन ने किया ग्रीन प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन, खिलाड़ियों ने दिखाया अपना हुनर

बरेली, अमृत विचार। आर्किटेक्ट एसोसिएशन ने शनिवार को ग्रीन प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन किया। लीग मैच एसोसिएशन के अध्यक्ष आर्किटेक्ट शलभ सक्सेना, उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, रजनीश कमल, रवीन्द्र सिंह व संयोजक पवन भट्ट के नेतृत्व में हुआ। पीलीभीत रोड स्थित एक फार्म हाउस में हुआ मैच रोमांचक रहा। इसमें आर्किटेक्ट अंकित शर्मा, अभिनव …
बरेली, अमृत विचार। आर्किटेक्ट एसोसिएशन ने शनिवार को ग्रीन प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन किया। लीग मैच एसोसिएशन के अध्यक्ष आर्किटेक्ट शलभ सक्सेना, उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, रजनीश कमल, रवीन्द्र सिंह व संयोजक पवन भट्ट के नेतृत्व में हुआ। पीलीभीत रोड स्थित एक फार्म हाउस में हुआ मैच रोमांचक रहा। इसमें आर्किटेक्ट अंकित शर्मा, अभिनव त्रिपाठी, अक्षय रस्तोगी व सुशांत मिश्रा मैन ऑफ द मैच रहे। जहां बल्लेबाजी में विभिन्न मैचों में सुशांत, सौरभ, रोहित, अंकित, ने रंग जमाया।
ये भी पढ़ें- बरेली: डेंगू और मलेरिया का प्रकोप, एक बेड पर तीन-तीन मरीज भर्ती
वहीं शुभांशी, सोनाली, सृष्टि, मेहर, प्राची ने भी अपना हुनर दिखाया। गेंदबाजी में अभिषेक, प्रगलभ, मोहन, अभिनव, शलभ, सुशांत ने बेहतर प्रदर्शन कर मैच को रोमांचक बना दिया। कमेंट्री आर्किटेक्ट अनिल ने की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आर्किटेक्ट अनुपम सक्सेना, अनिल सक्सेना , योगेन्द्र सक्सेना , मंजू गोयल ,गीता शर्मा आदि रहे।