बरेली: 22 से होंगी बेसिक स्कूलों में वर्षिक परीक्षाएं

बरेली: 22 से होंगी बेसिक स्कूलों में वर्षिक परीक्षाएं

बरेली,अमृत विचार। जनपद में 22 मार्च से बेसिक स्कूलों में वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर अफसरों ने कमर कस ली है। विशेष सचिव आरवी सिंह और बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सत्य प्रकाश के निर्देश पर बेसिक स्कूलों में वार्षिक परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। 22 से 27 मार्च …

बरेली,अमृत विचार। जनपद में 22 मार्च से बेसिक स्कूलों में वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर अफसरों ने कमर कस ली है।
विशेष सचिव आरवी सिंह और बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सत्य प्रकाश के निर्देश पर बेसिक स्कूलों में वार्षिक परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। 22 से 27 मार्च तक वार्षिक परीक्षाएं आयोजित होंगी। 31 मार्च को प्रगति रिपोर्ट का वितरण किया जाएगा। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि शासन की ओर से परीक्षा के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षाफल की घोषणा एवं प्रगति की समय सारिणी सभी प्रधानाध्यापकों को भेज दी गई है।

30 तक होगा मूल्यांकन

रविवार से एक से पांच और कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं के प्रश्नपत्र तैयार किए जाएंगे। 16 मार्च तक जनपद स्तर पर प्रश्नपत्रों का मुद्रण करा लिया जाएगा। 21 को खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्रश्नपत्रों का विद्यालयों में वितरण किया जाएगा। 22 से 27 तक वार्षिक परीक्षाएं होंगी। 28 से 30 मार्च तक मूल्यांकन कर परीक्षाफल तैयार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-

बरेली: अवैध खनन में लगीं दो ट्रैक्टर-ट्रालियां सीज

ताजा समाचार