बरेली: एंबुलेंस कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन, तीन दिन में मांग पूरी न होने पर कार्य बहिष्कार

बरेली: एंबुलेंस कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन, तीन दिन में मांग पूरी न होने पर कार्य बहिष्कार

बरेली, अमृत विचार। जिले में एएलएस एंबुलेंस कर्मियों ने समायोजन सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को जिला अस्पताल परिसर में तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि हमारी मांगें तीन दिन में पूरी न होने पर कार्य बहिष्कार किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में जीवनदायिनी एंबुलेंस संघ के जिला अध्यक्ष …

बरेली, अमृत विचार। जिले में एएलएस एंबुलेंस कर्मियों ने समायोजन सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को जिला अस्पताल परिसर में तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि हमारी मांगें तीन दिन में पूरी न होने पर कार्य बहिष्कार किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में जीवनदायिनी एंबुलेंस संघ के जिला अध्यक्ष अनिल गंगवार ने बताया कि कोरोना काल में 102 और 108 व एएलएस (एडवांस लाइफ सपोर्ट) एंबुलेंस कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना अपने कर्तव्य को निभाया हैं। इस दौरान सैकड़ों कर्मचारी पॉजिटिव हो गए और आधा दर्जन से अधिक लोग शहीद भी हो गए हैं।

एसोसिएशन की मांगों में ठेका प्रथा बंद कर एनआरएचएम में सभी कर्मचारियों का समायोजन हो। समान कार्य समान वेतन लागू हो। कोरोना काल में शहीद हुए कर्मचारियों को नियमावली के तहत 50 लाख का बीमा राशि मुहैया कराया जाए आदि शामिल हैं।

अभी हाल ही में एंबुलेंस का संचालन करने वाली जीवीके कंपनी ने एडवांस लाइफ सपोर्ट का टेंडर छोड़ दिया, जो अब जिगित्सा कंपनी ने ले लिया है। जिगित्सा कंपनी पुराने कर्मचारियों को नहीं रख रही है औऱ वो लगातार 20 हजार रुपये की डीडी जमाकर भर्ती कर रही है। इस हालत में प्रदेश भर में 250 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं। इनको न तो जीवीके रखने को तैयार है और न ही जिगित्सा। एंबुलेंस में काम करने वाले कर्मचारी काली पट्टी बांधकर कार्य को अंजाम दे रहे हैं इसलिए प्रदेश व्यापी आह्वान पर पूरे जिलों में आज से तीन दिवसीय शांतिपूर्ण धरना शुरू कर दिया है।

धरने में दिनेश मौर्य, सुनील, अमित, साजिद, ओम प्रकाश, गिरीश, अशोक, नंदन, दयाशंकर, मनोहर, योगेंद्र, सतेंद्र, देवेश, संजय, मनीष, अरुण, चमन प्रताप, वीरजी, अमित, मनोज, सतेंद्र, बालेश, किशनपाल, अखिलेश, वीरेंद्र सहित दो दर्जन से अधिक कर्मचारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें…

बरेली: सर्वे में पकड़ा खेल, 600 दुकानदारों ने नहीं कराया दाखिल-खारिज

ताजा समाचार

बदायूं: पत्नी को लगा पति ने कर लिया सुसाइड...तैश में आकर खुद ही दे दी अपनी जान
तहव्वुर बोलेगा कई राज खोलेगा, NIA कर रही रोजाना 8-10 घंटे पूछताछ
Kannauj; नामांकन में लापरवाही पर 1575 विद्यालयों से जवाब-तलब, प्रेरणा पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के प्रवेश व पंजीकरण दिख रहे शून्य
लखीमपुर खीरी: व्यापारी पर लाठियां लेकर टूट पड़े दबंग...दुकान में घुसकर पीटा
Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद पलायन को लेकर बोले बीजेपी प्रभारी मंगल पाण्डेय-हिंदुओं का पलायन गम्भीर संकट का संकेत
Kannauj; पीएम की योजनाओं में पलीता लगा रहा डीडी कृषि विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समेत इनमें भी प्रगति नहीं...