बरेली: जिले के फरीदपुर ब्लॉक में निरीक्षण कर रही है अपर शिक्षा निदेशक, शाम को विकास भवन में होगी मीटिंग
बरेली, अमृत विचार। अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ललिता प्रदीप अपनी टीम के साथ स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए जिले में पहुंच चुकी है। इस समय वह फरीदपुर ब्लॉक के स्कूलों का निरीक्षण कर रही है। बताया जा रहा है कि कुछ स्कूलों में स्थिति ठीक मिली तो कुछ में गड़बड़ी होने पर फटकार भी …
बरेली, अमृत विचार। अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ललिता प्रदीप अपनी टीम के साथ स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए जिले में पहुंच चुकी है। इस समय वह फरीदपुर ब्लॉक के स्कूलों का निरीक्षण कर रही है। बताया जा रहा है कि कुछ स्कूलों में स्थिति ठीक मिली तो कुछ में गड़बड़ी होने पर फटकार भी लगाई है। बहरहाल इस समय ब्लॉक के सभी स्कूलों में हड़बड़ी मची हुई है। सभी को डर है कि वह कहीं उनके स्कूल में निरीक्षण को न पहुंच जाएं।
निरीक्षण के बाद जाएंगी डायट, फिर करेंगी कस्तूरबा स्कूलों का निरीक्षण
बताया जा रहा है कि अपर शिक्षा निदेशक फरीदपुर के स्कूलों का निरीक्षण करने के बाद डायट जाएंगी। वहां मीटिंग करने के बाद कस्तूरबा स्कूलों का निरीक्षण करेंगी। इसके बाद शाम को वह विकास भवन में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी। समीक्षा बैठक से पहले ही सभी अधिकारी अपने-अपने रिकॉर्ड को पूरी तरह से तैयार करने में जुटे है। बताया जा रहा है कि स्कूलों की जांच करने के बाद उन्हें अपनी रिपोर्ट विभाग की ओर से दिए लिंक पर ऑनलाइन अपलोड करनी होगी
कल देखेंगी शहर के स्कूल
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि ललिता प्रदीप अभी जिले में करीब दो दिनों तक रुकेंगी। पहले वह ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का निरीक्षण करेंगी। इसके बाद वह गुरुवार को नगर क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण करेंगी। बताया जा रहा है कि वह प्राथमिक विद्यालय जसौली को भी देखने के लिए जांएगी। इस स्कूल के प्रदेशभर में चर्चे है।