बरेली: गांधी उद्यान में भूलभुलैया नहीं बन सकती- डॉ. तोमर

बरेली: गांधी उद्यान में भूलभुलैया नहीं बन सकती- डॉ. तोमर

बरेली, अमृत विचार। गांधी उद्यान में हरियाली को काटकर भूलभुलैया बनाना गलत है। इसे मनोरंजन पार्क बनाना ठीक नहीं है। यहां पौधे लगाए जाने चाहिए। उसकी देखभाल होनी चाहिए। इससे हरियाली बढ़ेगी। कंक्रीट की दीवारें बनाने के लिए पूरा शहर पड़ा है। गांधी उद्यान में पक्के निर्माण नहीं होने चाहिए। यह बात पूर्व मेयर डॉ. आईएस तोमर …

बरेली, अमृत विचार। गांधी उद्यान में हरियाली को काटकर भूलभुलैया बनाना गलत है। इसे मनोरंजन पार्क बनाना ठीक नहीं है। यहां पौधे लगाए जाने चाहिए। उसकी देखभाल होनी चाहिए। इससे हरियाली बढ़ेगी। कंक्रीट की दीवारें बनाने के लिए पूरा शहर पड़ा है। गांधी उद्यान में पक्के निर्माण नहीं होने चाहिए। यह बात पूर्व मेयर डॉ. आईएस तोमर ने कही।

गांधी उद्यान की बिगड़ती दशा से आहत पूर्व मेयर डॉ. आईएस तोमर ने बताया कि गांधी उद्यान में प्रवेश शुल्क लगाने की तैयारी 25 अप्रैल को तय हो गई थी। अगले दिन निगम के अफसरों ने अक्षर विहार और गांधी उद्यान का निरीक्षण किया था। अब उसी दिशा में काम किया जा रहा है। पूर्व मेयर ने बताया कि गांधी उद्यान का रखरखाव के प्रति लापरवाही ही उसकी दुर्दशा का कारण है।

बताया कि मैंने गांधी उद्यान में सौर ऊर्जा प्लांट लगवाया था, लेकिन उसका रखरखाव नहीं किया गया। पूरे उद्यान की बिजली उसी से जलती थी। सफाई होती नहीं है। अक्षर विहार में अब टहलने की जगह नहीं छोड़ी गई। उन्होंने बताया कि गांधी उद्यान में भूलभुलैया नहीं होनी चाहिए। यह एम्यूजमेंट पार्क में लगती है। बरेली में फनसिटी जैसा पार्क भूलभुलैया के लिए उपयुक्त है। यह साधारण के लिए नहीं है।

ये भी पढ़ें- बरेली: बेगमपुरा लूट और पैसेंजर हत्याकांड के बाद टूटी जीआरपी की नींद, हाॅट स्पाॅट ट्रेनों को किया जा रहा चिन्हित

 

ताजा समाचार

Etawah में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया: गौतस्करी के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट होने पर ट्रक छोड़कर भागे आरोपी
कासगंज : सिग्नल वाले महाराज मंदिर के समीप मिला बुजुर्ग का शव, कासगंज-बरेली मार्ग पर हुआ हादसा
नेपाल : काठमांडू में राजशाही समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, दागे आंसू गैस के गोले...कई इलाकों में कर्फ्यू
जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर को केंद्र की मंजूरी, दिल्ली HC से जाएंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट
Chitrakoot: ई-रिक्शा चोरी का आरोपी पुलिस ने दबोचा, शातिर से पांच बाइक हुईं बरामद, एक आरोपी हुआ फरार
Prayagraj News : प्राथमिक विद्यालय के पास युवक की मिली लाश, मुंह से निकल रहा था झाग