बरेली: जननायक एक्सप्रेस से जंक्शन पर उतारे गए 6 जहरखुरानी के शिकार यात्री, हालत गंभीर

बरेली: जननायक एक्सप्रेस से जंक्शन पर उतारे गए 6 जहरखुरानी के शिकार यात्री, हालत गंभीर

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली जंक्शन पर मंगलवार सुबह करीब 7 बजे जन नायक एक्सप्रेस से 6 जहरखुरानी के शिकार यात्रियों को उतारा गया। सभी यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। किसी भी यात्री को अभी तक होश नहीं आया है। जीआरपी ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली जंक्शन पर मंगलवार सुबह करीब 7 बजे जन नायक एक्सप्रेस से 6 जहरखुरानी के शिकार यात्रियों को उतारा गया। सभी यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। किसी भी यात्री को अभी तक होश नहीं आया है। जीआरपी ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। उनके होश में आने पर उनके बारे में जानकारी मिल सकेगी।

एक ही कोच में थे सभी 6 यात्री
जीआरपी के मुताबिक, मंगलवार सुबह कंट्रोल से सूचना मिली कि अमृतसर से आने वाली जननायक एक्सप्रेस के एक ही कोच में 6 यात्री बेहोशी की हालत में पड़े है। अनुमान लगाया कि वह सभी के सभी जहरखुरानी का शिकार हुए है। हालांकि सभी की सीटें अलग-अलग थी। जननायक एक्सप्रेस सुबह करीब 7 बजकर 8 मिनट पर जंक्शन पर पहुंची। जिसके बाद तत्काल जीआरपी आरपीएफ ने सभी यात्रियों को कोचों से उतारा। एंबुलेंस को सूचित किया गया। जिसके बाद सभी यात्रियों को बेहोशी की हालत में ही उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

25-65 वर्ष तक यात्रियों को बनाया गया शिकार
जीआरीप के मुताबिक जहरखुरानियों ने 25 वर्ष के युवक से लेकर 65 वर्ष तक के बुजुर्ग तक को भी शिकार बनाया है। मंगलवार को जिन यात्रियों को शिकार बनाया गया। उनमें करीब 25 से 30 वर्ष तक के दो यात्री, 30 से 35 वर्ष तक के दो यात्री और 55 से 65 वर्ष तक के दो यात्री शामिल है। फिलहाल जीआरपी सभी के होश में आने का इंतजार कर रही है।

ये भी पढ़े-

गोवा के सीएम रूपेश सामंत बोले- अगर जरूरत पड़ी तो एमजीपी का मांगेंगे समर्थन

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे