बरेली: भोजीपुरा में 160 लीटर कच्ची शराब बरामद, 3500 किलोग्राम लहन भी नष्ट
बरेली, अमृत विचार। कच्ची शराब के लिए मशहूर कंचनपुर गाँव से आबकारी व पुलिस टीम ने 160 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। बताया जा रहा है इस गांव में लंबे समय से कच्ची शराब का कारोबार किया जा रहा है। इस गांव में बनी शराब अन्य जगह सप्लाई भी की जाती है। जिला आबकारी …
बरेली, अमृत विचार। कच्ची शराब के लिए मशहूर कंचनपुर गाँव से आबकारी व पुलिस टीम ने 160 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। बताया जा रहा है इस गांव में लंबे समय से कच्ची शराब का कारोबार किया जा रहा है। इस गांव में बनी शराब अन्य जगह सप्लाई भी की जाती है।
जिला आबकारी अधिकारी विजय प्रताप सिंह के निर्देश पर बुधवार की सुबह जिला प्रवर्तन टीम द्वारा भोजीपुरा कंचनपुर पीपलसाना एवं विहार बस्ती में कच्ची शराब के लिए दबिश दी गई।
इस मौके पर तिल 160 लीटर कच्ची शराब बरामद करके 500 किलोग्राम लहन को नष्ट किया। साथ ही दुकानों का निरीक्षण करके शराब की तस्करी रोकने के निर्देश भी दिए। टीम ने तड़के छापामार कार्यवाही की थी। जिसको लेकर आस पास के गांवों में हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़ें- बरेली: खनन में शामिल ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ने पर सिपाही से अभद्रता, वीडियो वायरल