कानपुर में सीबीसीआईडी में तैनात कर्मी और युवक पर हमला...घायल, उलटी दिशा में आ रहे कार सवारों को टोकने पर हुआ विवाद

कानपुर में सीबीसीआईडी में तैनात कर्मी और युवक पर हमला...घायल, उलटी दिशा में आ रहे कार सवारों को  टोकने पर हुआ विवाद

कानपुर, अमृत विचार। फजलगंज थाना क्षेत्र में रविवार देर रात करीब 12 बजे उल्टी दिशा में नशे में धुत कार सवार रईसजादो ने युवक के टोकने पर उसे घसीट घसीट कर मारापीटा। इस दौरान बीच बचाव करने आए सीबीसीआईडी में तैनात कर्मी को भी नशेबाज युवकों ने मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। 

सरोजिनी नगर अंसल अपार्टमेंट निवासी कवरदीप सिंह उर्फ चिंटू फौजी कार से देर रात अपने घर जा रहे थे। तभी फजलगंज चौराहे पर उलटी दिशा से आ रही कार सवार युवकों को उन्होंने टोक दिया। जिस पर नशे में धुत युवकों ने कार से उतरकर उन पर हमला कर दिया। इन दौरान वहां से गुजर रहे बर्रा चार एलआईजी निवासी कानपुर सीबीसीआईडी में तैनात ज्ञानेश प्रसाद गुप्ता ने बीच बचाव किया तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया।

हमले में दोनों लोगों के सिर व हाथ पर चोटे आई हैं। सूचना पर पहुंची फजलगंज पुलिस आरोपियों को लेकर थाने आने के साथ घायलों को मेडिकल के लिए हैलेट अस्पताल भेजा। इस संबंध में इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया घायलों को अस्पताल भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में देर रात रोडवेज बस रैंप के डिवाइडर पर चढ़ी...यात्रियों में मची चीख-पुकार, आठ यात्री घायल, चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार

ताजा समाचार

मुरादाबाद : जनसभा की नहीं मिली इजाजत, पुलिस से भिड़े सांसद चंद्रशेखर आजाद... गाड़ी के ऊपर खड़े होकर कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
कांग्रेस और भाजपा ने चुनाव आचार संहिता की शिकायतों पर जवाब देने के लिए सात दिन का समय और मांगा
Unnao News: चंदन घाट पर पूजन सामग्री और गंदगी का अंबार, जिम्मेदार बेखबर
Unnao: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों से पुलिस ने की ‘गांधीगिरी’...दिया रेड रोज, बोले- अब दोपहिया वाहन में हेलमेट लगाकर चले
उन्नाव में साक्षी महाराज बोले- हरियाणा में विपक्षियों के गणित फेल, अब दिल्ली की बारी...
बरेली: ट्रेन पलटाने की कोशिश के मामले में आरपीएफ ने तीन गांवों में संदिग्धों से की पूछताछ