Lucknow University में देर रात हुआ जमकर हंगामा, छात्रों ने फूंका पुलिस प्रशासन का पुतला, जानें पूरा मामला

रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज में खाना खाने को लेकर हुआ बवाल

Lucknow University में देर रात हुआ जमकर हंगामा, छात्रों ने फूंका पुलिस प्रशासन का पुतला, जानें पूरा मामला

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ के डालीगंज में रामाधीन इंटर कॉलेज में चल रहे शादी समारोह में देर रात बड़ा बवाल हो गया। जहां लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों और बारातियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। शादी समारोह में उपस्थित लोगों ने दावा किया है कि छात्रों की ओर से पत्थर बाजी की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शादी स्थल पर तो मामले को शांत कर दिया, लेकिन दूसरी ओर लखनऊ विश्वविद्यालय में देर रात छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रावास की के गेट पर सैकड़ो की तादाद में पहुंचे हुए हैं। छात्रों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों को काबू में करने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर समेत विश्वविद्यालय के कई प्रोफेसर सामने आए साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
 
शादी में खाने को लेकर बवाल

इंस्पेक्टर हसनगंज दिलेश कुमार ने बताया कि कुछ छात्र शादी में खाना खाने के लिए घुस गए थे। जब बरातियों और घरवालों की ओर से इसका विरोध किया गया तो वह उग्र हो गए। लेकिन उन्हें समझा कर वापस भेज दिया गया था तभी कुछ छात्र पीछे से कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करते हैं और शादी समारोह में बावल करने लगते हैं। फिलहाल शादी समारोह में शांति का माहौल है और लड़कों की पहचान की जा रही है।
 
untitle (6)

छात्रों ने लगाई प्रशासन के मुर्दाबाद के नारे

लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रावास के पास बड़ी संख्या में छात्र इकट्ठा हुए हैं। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है छात्रों का आरोप है कि पुलिस द्वारा एक तरफा कार्रवाई की जा रही है। मौजूद छात्र प्रशासन के इस रवैया से काफी नाराज है।

छात्रों का कहना है कि पुलिस अपनी मनमानी कर रही है। छात्रों की सुन नहीं रही है पुलिस सिर्फ एक तरफ की सुन रही है। पुलिस द्वारा विश्वविद्यालय के सभी छात्रों को आरोपी बनाया जा रहा है जबकि शादी में सिर्फ दो ही छात्र खाना खाने गए थे।

छात्रों का आरोप है कि उनके हॉस्टल से कुल 10 छात्रा गायब हैं। जिनमें से कुछ को गंभीर चोटे आई हैं। छात्र पिछले कई घंटे से उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। छात्रावास गेट पर छात्र पुलिस प्रशासन से गिरफ्तार किए गए छात्रों को तुरंत रिहा करने की मांग कर रही है। इस दौरान छात्रों ने पुलिस प्रशासन का पुतला बनाकर उसे दहन किया। साथी छात्रों को जल्द रिहा न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

एडीसीपी सेंट्रल मनीष सिंह के अनुसार तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। साथी कहा कि पकड़े गए लोगों का मेडिकल कराया जाएगा। उसके आधार पर कुछ कहा जा सकता है, फिलहाल शादी समारोह में शांति व्यवस्था कायम है। पकड़े गए लोगों का मेडिकल कराया जाएगा। लखनऊ विश्वविद्यालय में इस मौके पर एडीसीपी सेंट्रल, एसीपी महानगर, एसीपी चौक, एसीपी हजरतगंज समेत हजरतगंज, महानगर और हसनगंज की मारी संख्या में फोर्स तौनात की गई है। 

यह भी पढ़ें: इस नेता ने 6000 करोड़ रुपये का किया गबन, सीबीआई जांच की उठी मांग

खबर अपडेट हो रही है.....