बाराबंकी: सीनियर में वर्षा कश्यप जूनियर में श्रेया सैनी रहीं अव्वल, बाल नृत्य प्रतियोगिता में चमके सितारे

हैदरगढ़, बाराबंकी। हैदरगढ़ में चल रही रामलीला में 14 वे दिन समिति द्वारा आयोजित बाल नृत्य प्रतियोगिता में विजयी प्रतियोगी का चयन करने के लिये फेमस प्रोडक्शन कंपनी मुम्बई से देवेंद्र आर्या व भोपाल से आई मिस निशा एवं थिएटर एक्टरमिस्टर सानू ने किया।दो ग्रुप में हुई प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप में प्रथम वर्षा कश्यप …
हैदरगढ़, बाराबंकी। हैदरगढ़ में चल रही रामलीला में 14 वे दिन समिति द्वारा आयोजित बाल नृत्य प्रतियोगिता में विजयी प्रतियोगी का चयन करने के लिये फेमस प्रोडक्शन कंपनी मुम्बई से देवेंद्र आर्या व भोपाल से आई मिस निशा एवं थिएटर एक्टरमिस्टर सानू ने किया।दो ग्रुप में हुई प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप में प्रथम वर्षा कश्यप द्वितीय में दिव्यांशी मिश्रा और वैष्णवी एवं तृतीय स्थान पर आकृति दीक्षित रही वहीं जूनियर ग्रुप में रायबरेली से आई श्रेया सैनी प्रथम स्वरित दुबे द्वितीय काव्या मिश्रा तीसरे स्थान पर रही।
इस प्रतियोगिता में 44 बच्चों ने भाग लिया दर्शकों की भीड़ से भरा रहा रामलीला मैदान कार्यक्रम समापन पर उपस्थित जनमानस का समिति सदस्य गणेश अग्रवाल आभार प्रकट किया रामलीला समिति के व्यवस्थापक राजेश अग्रवाल नृत्य प्रतियोगिता के व्यवस्थापक राम मिश्रा व समिति के अन्य सदस्य कार्यक्रम सफल बनाने में लगे रहे। जिसमें महेश नारायणअग्रवाल, श्याम जी अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, माधव अग्रवाल, आशु अग्रवाल, विनय अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, सुनील नेता, पवन अग्रवाल, आदि कमेटी के सदस्य एवं कार्यकर्ता व्यवस्था बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें:-बरेली: एसआरएमएस रिद्धिमा में हुई एक दिवसीय नृत्य प्रतियोगिता, वरिष्ठ वर्ग में साक्षी और कनिष्ठ वर्ग में ओष्ठी अव्वल