बाराबंकी: मोटरसाइकिल की टक्कर से RSS के नगर संपर्क प्रमुख घायल, दुर्घटना के बाद हमले का भी आरोप

बाराबंकी। राम सनेही घाट के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नगर संपर्क प्रमुख बलराम शुक्ला साइकिल से अपने गांव नरेनापुर से तहसील आ रहे थे ।तभी हाईवे पर सुमेरगंज के निवासी नूर आलम अपने दो बच्चो को लेकर मोटर साइकिल से घर जा रहा था । बलराम शुक्ला हाइवे क्रास कर रहे थे ।उसी बीच तेज़ …
बाराबंकी। राम सनेही घाट के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नगर संपर्क प्रमुख बलराम शुक्ला साइकिल से अपने गांव नरेनापुर से तहसील आ रहे थे ।तभी हाईवे पर सुमेरगंज के निवासी नूर आलम अपने दो बच्चो को लेकर मोटर साइकिल से घर जा रहा था । बलराम शुक्ला हाइवे क्रास कर रहे थे ।उसी बीच तेज़ रफ़्तार मोटर साइकिल में टक्कर हो गई। जिसमें बलराम को चोटे आ गई।
उन्होंने नूर आलम को जब डांटा डपटा तो उसने शुक्ला पर हमला कर मारा पीटा। जब तक अगल बगल के दुकानदार पहुंचते दोनो बच्चो को बैठा कर भाग गया। लोगो द्वारा इनको सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामसनेहीघाट लाया गया जहाँ इलाज चल रहा है। एस आई राघवेंद्र सिंह ने बताया कि नूर आलम पुत्र पीर मोहम्मद की खोज हो रही है ।
पढ़ें-अमरोहा : पुलिसकर्मियों ने हेलमेट पहनकर निकाली बाइक रैली, कहा- यातायात नियमों का अवश्य करें पालन