बाराबंकी: चार लूट की वारदातों का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार

बाराबंकी: चार लूट की वारदातों का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार

बाराबंकी। पुलिस ने गुरुवार को थाना देवा क्षेत्र में हुई लूट की चार घटनाओं खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो शातिर लुटेरों को देवा के मामा पुर नहर पुल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनके पास से पुलिस ने एक लाख 57 हजार रुपए की नगदी सहित बड़ी मात्रा में लोग का …

बाराबंकी। पुलिस ने गुरुवार को थाना देवा क्षेत्र में हुई लूट की चार घटनाओं खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो शातिर लुटेरों को देवा के मामा पुर नहर पुल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनके पास से पुलिस ने एक लाख 57 हजार रुपए की नगदी सहित बड़ी मात्रा में लोग का सामान बरामद किया है।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से नगदी सहित,दो तमंचा दो जिंदा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। दोनों शातिर अभियुक्त सचिन नायर बेटा रविंद्र नाथ निवासी राणा प्रताप मार्ग मल्लापुर हाता लखनऊ व मुकेश सोनकर बेटा स्वर्गीय बिंदादीन सोनकर निवासी 5/96 रविदास नगर वजीर हसन रोड थाना हजरतगंज लखनऊ के निवासी हैं।

पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह बाराबंकी के अलावा गोंडा, उन्नाव, लखनऊ, बहराइच, अयोध्या, रायबरेली, अमेठी, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, सीतापुर व कई अन्य जनपदों में लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं। लूट से प्राप्त रकम से हमने मोटरसाइकिल खरीदी है। दोनों लुटेरे बैंक के ग्राहकों को फंसाने के लिए अपने पास पासबुक इत्यादि रखते थे।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन लुटेरों ने देवा में यूनियन बैंक से रुपए निकालकर एक साइकिल सवार व्यक्ति को सदीपुर सड़क पर रोक कर ₹30000 छीन लिए थे। जिसके संबंध में थाना देवा पर मुकदमा दर्ज है। इसके 1 महीना पहले सेंट्रल बैंक नाका कोतवाली नगर बाराबंकी से रुपए निकालकर जा रही एक महिला से देवा तिराहे के पास ₹45000 छीने थे जिस के संबंध में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज है।

6 महीना पहले थाना हैदर गढ़ में बैंक ऑफ इंडिया से रुपए निकाल कर जा रही महिला से नहर पुलिया के पास ₹17000 पैन कार्ड बैंक पासबुक वाला व कंपनी का एक छोटा मोबाइल छीन लिया था। इसके 1 महीना पहले हैदर गढ़ से ही एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल की डिक्की को खोलकर ₹65000 निकाल लिए थे जिस के संबंध में थाना हैदर गढ़ में मुकदमा दर्ज है।

28 मार्च को स्टेट बैंक इन्हौना जनपद अमेठी में साइकिल से जा रहे व्यक्ति से दो लाख रुपए छीन लिए थे। जिस के संबंध में थाना इन्होंना जनपद अमेठी में मुकदमा दर्ज है। करीब 2 महीने पहले बैंक ऑफ बड़ौदा कैसरगंज बहराइच से रुपए निकाल कर जा रही महिला से 24 हजार 500 रुपए, कैसरगंज के इसी बैंक ब्रांच से पैसा निकाल कर जा रही महिला से फखरपुर थाने के पास 50 हजार रुपए छीने थे।

जिस के संबंध में कैसरगंज जनपद बहराइच में मुकदमा दर्ज है। अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक लूट के बाद लुटेरे लूट की रकम आपस में बांट लिया करते थे। यह लुटेरे विभिन्न जिलों में घूम कर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इन्हें बार-बार इनकी माता और पत्नी के द्वारा जेल से छुड़वा लिया जाता है। जिसके चलते यह लगातार ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस बार हमारा प्रयास रहेगा कि इनकी पैरवी की कोशिश करने वाले लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाए।

पढ़ें-देवरिया: लूट के आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत हुई कार्रवाई