बाराबंकी: नगर पालिका परिषद ने पारित किया 85 करोड़ 39 लाख से अधिक का बजट, वार्डो में मरम्मत के कार्य करवाने का रखा प्रस्ताव

बाराबंकी: नगर पालिका परिषद ने पारित किया 85 करोड़ 39 लाख से अधिक का बजट, वार्डो में मरम्मत के कार्य करवाने का रखा प्रस्ताव

बाराबंकी। नगर पालिका परिषद नवाबगंज की बोर्ड बैठक मंगलवार को पालिका अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में 85 करोड़ 39 लाख 21हज़ार 268 रुपए का बजट पारित किया गया। अधिशासी अधिकारी पवन कुमार व सभासदों की उपस्थिति में 6 बिंदु के एजेंडे में मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2022-2023 का आम …

बाराबंकी। नगर पालिका परिषद नवाबगंज की बोर्ड बैठक मंगलवार को पालिका अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में 85 करोड़ 39 लाख 21हज़ार 268 रुपए का बजट पारित किया गया।

अधिशासी अधिकारी पवन कुमार व सभासदों की उपस्थिति में 6 बिंदु के एजेंडे में मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2022-2023 का आम बजट को सर्व सम्मति से पारित किया गया। इस बार का बजट पिछले वित्तीय वर्ष से काफी ज्यादा है, खास बात बजट में यह रही कि इस वर्ष का बजट में आय की काफी बढ़ोतरी हुई है।

पिछले वर्ष के सापेक्ष चालू वित्तीय वर्ष में कुल आय रुपया पचासी करोड़ 39 लाख 21हज़ार268 है, जबकि इस वर्ष व्यय रुपया 81 करोड़ पचास लाख 28 हजार 990 प्रस्तावित है इस प्रकार रुपया तीन करोड़ 88 लाख 92 हजार270 की आय अधिक अर्जित होगी। बैठक में मासिक लेखा का अवलोकन के साथ-साथ पिछली बोर्ड बैठक में पास किए गए कार्यों का अनुमोदन भी किया गया।

बैठक के दौरान सभासदों ने नगर में पानी आपूर्ति ठीक से न होने की शिकायत पालिका अध्यक्ष से की। सभासदों ने सफाई कर्मचारियों की बढ़ोतरी की भी मांग की। सभासदों ने पालिका निधि से वार्डो में क्षतिग्रस्त नाली व मरम्मत के कार्य करवाने हेतु प्रस्ताव रखा। बैठक के बाद सभासद देवेंद्र सिंह ज्ञानू ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार नगर पालिका की आय में तीन करोड़ 87 लाख का इजाफा हुआ है।

इस वर्ष बजट में विस्तारित क्षेत्र से भी गृह और जलकर वसूलने का प्रावधान किया गया है। इससे होने वाली आय विस्तारित क्षेत्र में सुविधाएं बढ़ाने पर खर्च की जाएंगी। सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। 20 तारीख क्षेत्र में नई पाइप लाइन बिछाने पंप और ट्यूबवेल लगाने के लिए भी बजट का प्रावधान किया गया है।

बैठक में मुख्य रूप से सभासद देवेंद्र प्रताप सिंह ज्ञानू, पंकज मिश्रा, ताज बाबा राईन, मुजीबउद्दीन अंसारी, गौरी गुप्ता, मनोज गुप्ता (गोविंदा), सरिता सिंह, विधायक प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित दीपक गुप्ता, सावित्री सिंह, छाया पटेल, गीता जायसवाल, सादिक हुसैन, मोहम्मद फैसल, शील प्रकाश(बाबुल), लल्ला यादव, मो० तय्यब(बब्बू), कार्यालय अधीक्षक योगेंद्र पाठक, कर अधिकारी कमलेश चौबे, सहित कई सभासद वा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-हरदोई: संचारी रोगों को रोकने नगर पालिका सभागार में हुई बैठक, साफ-सफाई व फागिंग पर दिया गया जोर