आजमगढ़: DM ने किया इलाके का निरीक्षण, खुली नगर पालिका की पोल

आजमगढ़: DM ने किया इलाके का निरीक्षण, खुली नगर पालिका की पोल

आजमगढ़। जिले की साफ-सफाई व्यवस्था का डीएम अमृत त्रिपाठी ने जमीनी निरीक्षण किया। इलाके में जगह-जगह गंदगी के साथ कूड़े के ढ़ेर मिले। डीएम ने नगर-पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों को फटकार लगाई और व्यवस्था को सही करने का निर्देश दिए। निर्देश देते हुए कहा कि जहां-जहां कूड़े के ढ़ेर हैं, ऐसे स्थानों पर विशेष …

आजमगढ़। जिले की साफ-सफाई व्यवस्था का डीएम अमृत त्रिपाठी ने जमीनी निरीक्षण किया। इलाके में जगह-जगह गंदगी के साथ कूड़े के ढ़ेर मिले। डीएम ने नगर-पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों को फटकार लगाई और व्यवस्था को सही करने का निर्देश दिए।

निर्देश देते हुए कहा कि जहां-जहां कूड़े के ढ़ेर हैं, ऐसे स्थानों पर विशेष रूप से सफाई अभियान चलाए जाने की जरूरत है। दुकानदारों को निर्देश दिया कि अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें, पॉलीथिन का प्रयोग ना करें l

डीएम ने कलेक्ट्रेट भवन से शहर क्षेत्र का पैदल ही भ्रमण शुरू कर दिया, भ्रमण करते हुए दुर्गा मंदिर चौक, हनुमान मंदिर बड़ादेव, पुरानी कोतवाली, राम जानकी मंदिर,सब्जी मंडी चौक, कालीन गंज, डीएवी डिग्री कॉलेज, गांधी तिराहा औरऑफिसर कॉलोनी रैदोपुर का निरीक्षण किया और हर जगह कूड़े के ढ़ेर मिले।

पढ़ें- वाराणसी: आज रंगभरी एकादशी पर काशी की गलियों में घूमेंगे बाबा विश्वनाथ, शिवभक्त मनाएंगे गौना का उत्सव