बाराबंकी: बुखार से पीड़ित युवक की मौत, डॉक्टर पर लगा लापरवाही का आरोप

हैदरगढ़, बाराबंकी। सीएचसी त्रिवेदीगंज के रानीखेर मजरे लाही गांव में एक युवक की दिमागी बुखार से बीती रात एक निजी राधे कृष्णा अस्पताल में इलाज कराने के दौरान डॉक्टरों द्वारा घर ले जाने की सलाह पर घर लाने पर मरीज की मौत हो गई। मृतक युवक के मामा रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना के गांव …

हैदरगढ़, बाराबंकी। सीएचसी त्रिवेदीगंज के रानीखेर मजरे लाही गांव में एक युवक की दिमागी बुखार से बीती रात एक निजी राधे कृष्णा अस्पताल में इलाज कराने के दौरान डॉक्टरों द्वारा घर ले जाने की सलाह पर घर लाने पर मरीज की मौत हो गई। मृतक युवक के मामा रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना के गांव वसाह जगतपुर के निवासी बैजनाथ ने बताया कि हैदरगढ़ कोतवाली के रानीखेर मजरे लाही गांव में मेरी बहन का बेटा रमेश 21 पुत्र स्वर्गीय कमलेश जिसकी शादी करीब 5 महीने पहले हुई थी।

उसे करीब एक माह पहले बुखार आया तो उसका इलाज हैदरगढ़ में चौधरी निजी क्लीनिक पर काफी दिनों तक इलाज कराया गया, वहां हजारों रुपया खर्च करने के बावजूद कोई फायदा नहीं होने पर डॉक्टरों ने लखनऊ या फिर बीएचल ले जाने की सलाह दी थी, उसके बाद मरीज को वहां न ले जाकर हैदरगढ़ महराजगंज सड़क किनारे स्थित हनुमंत नगर चौराहा लाही गांव के निकट स्थित राधे कृष्णा अस्पताल ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने बताया कि रमेश को दिमागी की बुखार है।

भर्ती करके इलाज करना पड़ेगा । और मरीज को भर्ती करवा लिया। उसके बाद इलाज व अन्य जांचें 40 पच्चास हजार रूपये लेकर करवाई गई। शनिवार शाम बताया गया कि आपका मरीज ठीक है घर ले जाओ । वहां से घर ले जाने पर देर रात रमेश की मौत हो गई।प्रधान प्रतिनिधि लाही गंगा प्रसाद राजपूत ने बताया रानीखेर गांव में 50 से ऊपर लोग बुखार से पीड़ित चल रहे थे, जिनका 3 दिन पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज की स्वास्थ्य टीम ने इलाज कर दवाइयां लोगों को बांटी थी।

हमारे गांव में आज भी लोग बुखार खांसी से पीड़ित चल रहे हैं जो आसपास के झोलाछाप क्लीनिक खोले डॉक्टरों के यहां अपना इलाज करा रहे हैं अगर त्रिवेदीगंज सीएचसी के डॉक्टर लोग इस ओर ध्यान नहीं दिया तो और भी लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी त्रिवेदीगंज डॉ प्रणव श्रीवास्तव का कहना है कि जितने भी हमारे क्षेत्र में निजी क्लीनिक चल रहे हैं। उनकी कागजों की जांच की जाएगी।

यदि सारे कागज सही पाए गए तो वह खुले रहेंगे नहीं तो बंद करवाया दिया जाएगा। रानीखेर गांव में सोमवार को स्वास्थ्य टीम मृतक रमेश के घर जाकर परिवार जन से मिलेगी। और गांव में घर-घर जाकर बुखार होने की जांच करेगी बुखार होने पर लोगों का इलाज करेगी और दवाइयां बांटेगी।

यह भी पढ़ें:-ललितपुर: ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की जोरदार भिड़ंत में चार मजदूरों की मौत, 15 घायल