सुल्तानपुर: FCI के गोदाम में सड़ा चावल देख चालक ने डिलीवरी से किया मना, सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिम्मेदारों में हडकंप 

सुल्तानपुर: FCI के गोदाम में सड़ा चावल देख चालक ने डिलीवरी से किया मना, सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिम्मेदारों में हडकंप 

सुल्तानपुर, अमृत विचार। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत लाभार्थियों को अनाज देने के लिए उचित दर विक्रेताओं के यहां तक डोर स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था की गई है। डोर स्टेप डिलीवरी के लिए गोदाम पर पहुंचे ट्रक चालक को जब सड़ा हुआ चावल दिखा तो ले जाने से इंकार कर दिया। सड़े हुए चावल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिम्मेदारों में हडकंप मच गया है। प्रशासन ने जांच टीम बनाई है।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत लाभार्थियों को निशुल्क राशन सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। इतना ही नहीं लाभार्थियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उन्हें फोर्टिफाइड चावल उपलब्ध कराया जा रहा है। बुधवार को डोर स्टेप डिलीवरी के तहत गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इनायतपुर स्थित भारतीय खाद्य निगम की गोदाम से ट्रक पर चावल लोड किया जा रहा था।

इसी बीच ट्रक चालक ने जब देखा कि चावल सड़ा हुआ है तो डोर स्टेप डिलीवरी से इंकार कर दिया। सड़े हुए चावल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिम्मेदारों के काला कारनामा डोर स्टेप डिलीवरी के ठेकेदारों द्वारा इंकार करने पर सामने आया। जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य का नंबर स्विच ऑफ जा रहा है।

फोर्टिफाइड चावल की जगह भेजा जा रहा था सड़ा चावल

लाभार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सामान्य चावल में फोर्टिफाइड चावल मिलाया जाता है। तकनीक की मदद से फोर्टिफाइड चावल में विटामिन व खनिज मिलाएं जाते है। जिससे लाभार्थियों के आहार में पोषक तत्वों को पूरा किया जा सके उनको स्वास्थ्य लाभ मिल सके। लेकिन महकमे द्वारा लाभार्थियों को सड़ा चावल भेजा जा रहा था।

वर्जन

कूरेभार पूर्ति निरीक्षक नन्हें सिंह, मार्केटिंग इंस्पेक्टर मानवेंद्र चौधरी, भारतीय खाद्य निगम के अनिल निषाद गोदाम में जांच के लिए गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी - आनंद स्वरूप भारती, प्रभारी जिला खाद्य एवं विपणन विभाग