बहराइच: युवा कौशल दिवस समारोह का हुआ आयोजन, सर्वोच्च अंक हासिल करने वाली छात्रा को सांसद ने दिया प्रमाण पत्र

बहराइच। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में शनिवार को युवा कौशल दिवस समारोह का आयोजन हुआ। विश्व युवा कौशल दिवस के मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयबर लाल गोंड ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया। छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। …
बहराइच। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में शनिवार को युवा कौशल दिवस समारोह का आयोजन हुआ।
विश्व युवा कौशल दिवस के मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयबर लाल गोंड ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया। छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। जबकि मुख्य अतिथि गोंड ने जिले में सर्विच्च अंक प्राप्त करने वाली प्रशिक्षार्थि प्राची गौड़ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सांसद ने विश्व युवा कौशल दिवस का शुभारम्भ भारत माता कि जयघोष के साथ करते हुए कहा कि भारत युवाओं का देश है। यहॉ की लगभग 70 प्रतिशत आबादी युवा है। कौशल विकास के माध्यम से जहॉ युवा विभिन्न ट्रेड में दक्ष हो रहे वहीं इच्छानुसार रोज़गार भी प्राप्त कर रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन कार्यदेशक ज्वाला प्रसाद जी द्वारा किया गया एवं नोडल प्रधानाचार्य प्रदीप अग्निहोत्री द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त भेंट कर सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया। इस मौके पर छात्र और अन्य शामिल रहे।
पढ़ें-विश्व युवा कौशल दिवस पर बोले पीएम, कौशल विकास राष्ट्रीय जरूरत, ‘आत्मनिर्भर भारत’ का बड़ा आधार