बहराइच: आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, मवेशी की भी जान गई

बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोमईगौडी में देर शाम को बारिश के दौरान फूस के मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे युवक की मौत हो गई। चपेट में आने से मवेशी ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोमई गौडी निवासी मनोहर …
बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोमईगौडी में देर शाम को बारिश के दौरान फूस के मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे युवक की मौत हो गई। चपेट में आने से मवेशी ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोमई गौडी निवासी मनोहर बंगला में मिट्ठू लाल (35) पुत्र झल्लू बैठे हुए थे। रविवार शाम को बादलों को गड़गड़ाहट के बीच फूस के मकान पर ही आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। जबकि मवेशी ने भी दम तोड़ दिया। काफी देर बाद परिवार के लोग पहुंचे तो युवक को मृत देखा। इस पर सूचना ग्राम प्रधान को दी।
ग्राम प्रधान जय प्रकाश, आपदा मित्र किशन यादव, लेखपाल बृजलाल चौरसिया, धर्मेंद्र वर्मा मौके पर पहुंचे। सभी ने पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। एसडीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि मृतक आश्रित को आपदा राहत सहायता कोष से मुआवजा दिया जाएगा।
पढ़ें-कानपुर हिंसा: आरोपी हाजी वसी का बेटा गिरफ्तार, पूछताछ में बताई कई बातें