बहराइच: मेडिकल कॉलेज में सिटी स्कैन और डायलिसिस की नहीं है सुविधा, महिला मरीजों को भी उठानी पड़ रही भारी असुविधा

बहराइच: मेडिकल कॉलेज में सिटी स्कैन और डायलिसिस की नहीं है सुविधा, महिला मरीजों को भी उठानी पड़ रही भारी असुविधा

बहराइच। जनपद को चार वर्ष पूर्व मेडिकल कॉलेज मिल गया। लेकिन सुविधा के नाम पर अभी कोषों दूर है। मेडिकल कॉलेज में सिटी स्कैन की सुविधा नहीं है। सिटी स्कैन के लिए बहराइच के लोगों को श्रावस्ती जाना पड़ता है। वहीं डायलिसिस के लिए लखनऊ के चक्कर लगाने पड़ते हैं। महिला अस्पताल में संचालित अल्ट्रा …

बहराइच। जनपद को चार वर्ष पूर्व मेडिकल कॉलेज मिल गया। लेकिन सुविधा के नाम पर अभी कोषों दूर है। मेडिकल कॉलेज में सिटी स्कैन की सुविधा नहीं है। सिटी स्कैन के लिए बहराइच के लोगों को श्रावस्ती जाना पड़ता है। वहीं डायलिसिस के लिए लखनऊ के चक्कर लगाने पड़ते हैं। महिला अस्पताल में संचालित अल्ट्रा साउंड कक्ष भी एक वर्ष से बंद चल रहा है।

जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में मरीजों को सिर्फ दवा मिल रही है। जांच के नाम पर खून, एक्सरे और पुरुष अस्पताल में कुछ बीमारियों के अल्ट्रासाउंड हो जाती है। जबकि सिटी स्कैन और डायलिसिस की सुविधा नहीं है। ऐसे में जिले के लोग सिटी स्कैन के लिए श्रावस्ती जैसे जनपद का चक्कर लगाने को विवश हैं। ऐसे में उन्हें अधिक दूरी के साथ खर्च भी उठाना पड़ता है। लेकिन जिलेवासियों की असुविधा पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

आलम यह है कि मेडिकल कॉलेज सिर्फ नाम का है। जबकि सुविधाएं जिला अस्पताल से भी कम है। वहीं महिला अस्पताल में डॉक्टर के अभाव में अल्ट्रा साउंड कक्ष का संचालन नहीं हो पा रहा है। जिससे महिला अस्पताल के मरीज भी पुरुष अस्पताल में अल्ट्रा साउंड कराने को विवश हैं। इससे अधिक भीड़ रहती है।

एक दिन में 25 का होता है अल्ट्रासाउंड

मेडिकल कॉलेज के पुरुष अस्पताल में एक दिन में सिर्फ 25 मरीजों का ही अल्ट्रा साउंड होता है। जबकि मरीज इससे अधिक आते हैं। इतना ही नहीं मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए एक माह से डेढ़ माह तक अपने नंबर के लिए इंतजार करना पड़ता है।

शासन को भेजा गया अनुमोदन

मेडिकल कॉलेज में सिटी स्कैन और डायलिसिस की सुविधा नहीं है। इसके लिए शासन को अनुमोदन भेजा गया है। जिलाधिकारी ने भी जिलेवासियों की समस्या के लिए पत्र भेजा है। अनुमोदन मिलते ही कार्य आगे बढ़ेगा। सिटी स्कैन की स्थापना किया जाएगी…डॉक्टर अनिल के साहनी प्राचार्य।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: भाजपा कार्यकर्ता ने मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए सौंपा ज्ञापन, जानें पूरा मामला

 

ताजा समाचार

टी20 श्रृंखला के लिए आयरलैंड रवाना नहीं हो पाएंगे मोहम्मद आमिर, वीजा में हो रहा विलंब
बलरामपुर: केशव मौर्य का दावा- राहुल गांधी रायबरेली और अखिलेश यादव कन्नौज सीट से चुनाव हारेंगे
शाहजहांपुर: ट्रेन से गिरकर संभल के युवक की मौत, हथौड़ा रेलवे क्रॉसिंग और लोदीपुर के बीच हुआ हादसा
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस ने नौ आईईडी, विस्फोटक सामग्रियों को किया नष्ट
Kannauj: पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज लोकसभा सीट से प्रत्याशी अखिलेश यादव ने बाबा गौरीशंकर मंदिर में की पूजा...घर-घर जाकर लोगों से मांगे वोट
गोंडा: जहांगीरवा के पास चलती ट्रेन से गिरा युवक, पैर कटा