बहराइच: भाजपा कार्यकर्ता ने मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए सौंपा ज्ञापन, जानें पूरा मामला

बहराइच: भाजपा कार्यकर्ता ने मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए सौंपा ज्ञापन, जानें पूरा मामला

बहराइच। भाजपा कार्यकर्ता ने प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर मेडिकल कॉलेज के कई चिकित्सकों पर आरोप मढ़े हैं। सर्जन पर तालाब की जमीन पर नर्सिंग होम बनवाने, बाल रोग विशेषज्ञ पर मरीजों को अपने अस्पताल भेजवाने समेत अन्य चिकित्सकों की शिकायत की है। प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री …

बहराइच। भाजपा कार्यकर्ता ने प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर मेडिकल कॉलेज के कई चिकित्सकों पर आरोप मढ़े हैं। सर्जन पर तालाब की जमीन पर नर्सिंग होम बनवाने, बाल रोग विशेषज्ञ पर मरीजों को अपने अस्पताल भेजवाने समेत अन्य चिकित्सकों की शिकायत की है।

प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को भाजपा कार्यकर्ता और समाजसेवी अमित सिंह ने शिकायती पत्र भेजा है। कार्यकर्ता का कहना है कि मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में वर्ष 2012 में सर्जन डॉक्टर पंकज की तैनाती हुई थी। तब से अभी तक वह जिला अस्पताल में ही तैनात हैं।

भाजपा कार्यकर्ता का कहना है कि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को अंधेरे में रख सर्जन की ओर से प्राइवेट अस्पताल बनवाया गया है। अस्पताल तालाब की जमीन पर बना हुआ है। इसके अलावा महिला अस्पताल में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर असद अली पर मरीजों को अस्पताल से नर्सिंग होम ले जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जिला अस्पताल के 100मीटर के दायरे में नर्सिंग होम नहीं होना चाहिए।

लेकिन मिलीभगत से सभी नर्सिंग होम का संचालन कर रहे हैं। डॉक्टर असद का स्थानांतरण कर कार्यवाई की मांग की। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के तीन अन्य डॉक्टर पर ठेके और पट्टे में भ्रष्टाचार करने समेत अन्य शिकायत करते हुए कार्यवाई की मांग की है। कार्यकर्ता ने उप मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस दौरान अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : भाकियू ने पंचायत कर उठाये किसानों के मुद्दे, दिया ज्ञापन