Kannauj: पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज लोकसभा सीट से प्रत्याशी अखिलेश यादव ने बाबा गौरीशंकर मंदिर में की पूजा...घर-घर जाकर लोगों से मांगे वोट

कन्नौज लोकसभा सीट से प्रत्याशी अखिलेश यादव ने मांगे वोट

Kannauj: पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज लोकसभा सीट से प्रत्याशी अखिलेश यादव ने बाबा गौरीशंकर मंदिर में की पूजा...घर-घर जाकर लोगों से मांगे वोट

कन्नौज, अमृत विचार। लोकसभा कन्नौज से सपा प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव नामांकन के बाद तीसरी बार सोमवार को क्षेत्र पहुंचे। इस बार वे कन्नौज शहर आए थे। यहां हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद कार से वे सीधे बाबा गौरीशंकर मंदिर पहुंचे। यहां विधिविधान से पूजा अर्चना कर जीत का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे प्रोटोकॉल के अनुसार सपा के चार वरिष्ठ नेताओं से मिले तथा सभी स्थानों पर मौजूद कार्यकर्ताओं से हालचाल लेकर जीत की रणनीति तय की। साथ ही रास्ते में खड़ी उत्साही भीड़ से हाथ जोड़कर समर्थन मांगा।

सोमवार की दोपहर सपा अध्यक्ष हेलीकॉप्टर से करीब सवा 12 बजे केके इंटर कॉलेज के खेल मैदान में हेलीपैड पर उतरे। उनके यहां पहुंचते ही कार्यकर्ताओं का हुजूम स्वागत के लिए उमड़ पड़ा। एक बारगी सुरक्षा व्यवस्था टूटती दिखाई दी जिस पर सुरक्षा गार्डों ने सतर्कता बरतते हुए अलग घेरा बनाकर गाड़ी तक पहुंचा दिया। इसके बाद वे समर्थकों के साथ सीधे बाबा गौरीशंकर मंदिर पहुंचे तथा विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद जीत का आशीर्वाद लिया।

इसके बाद प्रोटोकॉल के अनुसार ही वे क्रमश: सपा नेता जावेद के यहां मोहल्ला बजरिया शेखाना, सपा नेता बिजेंद्र नारायण सक्सेना ‘गुड्डू’ के यहां मोहल्ला आनंदीदास तथा फिर पूर्व चेयरमैन सुनील कुमार गुप्त ‘मुन्ना भैया’ के यहां पहुंचे। इन सभी जगहों पर पहले से भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता इंतजार करते मिले।

अखिलेश के पहुंचते ही जोरदार नारे गुंजायमान हो गए। इस दौरान पुलिस द्वारा यातायात रोके जाने से सड़कों पर सन्नाटे की स्थिति रही लेकिन उत्सुकतावश दुकानदार व लोग जमा रहे। इनको देख अखिलेश ने सभी का अभिवादन करते हुए हाथ जोड़कर समर्थन की अपील की। वे निर्धारित समय से काफी देरी से पहुंचे।

ये भी पढ़ें- Kanpur: MP से आए जायरीनों को फर्जी पुलिस बनकर लूटे थे, असली पुलिस से हुई मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, तीन अन्य गिरफ्तार