बहराइच: पत्नी से हुई लड़ाई में नाराज हुआ दामाद, गाड़ी के सामने आई सास पर चढ़ाया पिकप वाहन, मौत

बहराइच: पत्नी से हुई लड़ाई में नाराज हुआ दामाद, गाड़ी के सामने आई सास पर चढ़ाया पिकप वाहन, मौत

बहराइच। जरवल रोड थाना क्षेत्र में पिता के आवास पर पति और पत्नी के बीच चल रहे विवाद में सास सामने आ गई। सास पर दामाद ने वाहन चढ़ा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। बाराबंकी जिले के ग्राम ककरहिया निवासी नीलम पत्नी …

बहराइच। जरवल रोड थाना क्षेत्र में पिता के आवास पर पति और पत्नी के बीच चल रहे विवाद में सास सामने आ गई। सास पर दामाद ने वाहन चढ़ा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। बाराबंकी जिले के ग्राम ककरहिया निवासी नीलम पत्नी राजन का विवाह बीते वर्ष राजन पुत्र संजय मिश्रा निवासी ग्राम ककरहिया जनपद बाराबंकी के साथ हुआ था।

कुछ दिनों से पति-पत्नी में पारिवारिक विवाद होने के कारण नीलम अपने पिता विनय कुमार पाठक के आवास पर थाना जरवल रोड के ग्राम अट्ठैसा आयी हुयी थी। यहां पर अगुआकार संतोष कुमार पुत्र कैलाशनाथ के आवास पर नीलम का पति अपने भाई के साथ सुबह 9.30 बजे आया था। दोनों पक्षों में सुलह-समझौते की बात की जा रही थी।

बातचीत के दौरान विवाद बढ़ने लगा तो नीलम का पति नाराज होकर अपने भाई के साथ अपनी पिकप को आगे से रोक रही सास प्रेमा देवी पत्नी विनय कुमार पाठक निवासिनी ग्राम अट्ठैसा के ऊपर चढ़ा दिया । पिकप की चपेट में आ जाने से प्रेमा देवी घायल हो गयीं। इलाज हेतु CHC मुस्तफाबाद ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही मृत्यु हो गयी। मृतका प्रेमा देवी शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक द्वारा गठित टीम उपनिरीक्षक चंद्र प्रकाश पांडे, कांस्टेबल विजय कुमार, विनोद कुमार, अखिलेश पासवान दबिश देने के लिए बाराबंकी गई है।

यह भी पढ़ें: बरेली: मोदी को राम और योगी को कृष्ण बताया तो विरोधियों ने जमकर पीटा, गंभीर रूप से घायल

ताजा समाचार

नवरात्र में मैहर में मांसाहारी भोजन पर प्रतिबंध, भोपाल और इंदौर में चार त्योहारों के लिए ऐसे ही आदेश 
उन्नाव में घर में अकेली महिला का मिला रक्तरंजित शव, कुल्हाड़ी से वार कर हत्या किए जाने की आशंका 
प्रतापगढ़: खेलने के दौरान गला कसने से मासूम की मौत, परिवार में कोहराम
मध्यप्रदेश सरकार ने विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदलकर किया 'सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय' 
दिल्ली में भाजपा सरकार बनने से राम राज्य की शुरुआत हुई: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
Kanpur: निर्माण कार्य रोकने पर दो पक्षों में जमकर बवाल, पथराव के साथ हुई मारपीट, 39 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज