बहराइच: मानसिक रोगी का अपहरण कर जमीन का कराया बैनामा, पुलिस नहीं दर्ज कर रही केस

बहराइच: मानसिक रोगी का अपहरण कर जमीन का कराया बैनामा, पुलिस नहीं दर्ज कर रही केस

बहराइच। वीरपुर सोरहिया गांव निवासी एक मानसिक रोगी को तीन लोग 17 नवंबर को अपहरण कर ले गए। इसके बाद 18 बिसवा जमीन का बैनामा करा लिया। 15 दिन पहले जब ग्रामीण घर पहुंचा तो जानकारी हुई। महिला ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा लिखे जाने की मांग की है। लेकिन अभी तक मुकदमा नहीं …

बहराइच। वीरपुर सोरहिया गांव निवासी एक मानसिक रोगी को तीन लोग 17 नवंबर को अपहरण कर ले गए। इसके बाद 18 बिसवा जमीन का बैनामा करा लिया। 15 दिन पहले जब ग्रामीण घर पहुंचा तो जानकारी हुई। महिला ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा लिखे जाने की मांग की है। लेकिन अभी तक मुकदमा नहीं लिखा गया है।

रूपईडीहा थाना क्षेत्र के वीरपुर सोराहिया गांव निवासी पूनम देवी पत्नी विजय कुमार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजा है। एसपी को भेजे गए पत्र में महिला का कहना है कि पति मानसिक बीमारी से परेशान हैं। उनका इलाज डॉक्टर एसके वर्मा के यहां से चल रहा है। 17 नवंबर को पति इलाज कराने के लिए जिला मुख्यालय जा रहे थे।

बाबागंज में गांव निवासी मोहम्मद आरिफ, बबलू और बाबागंज बाजार निवासी मोहम्मद लतीफ विजय कुमार का अपहरण कर ले गए। इसके बाद सभी ने नशीला दवा खिला दिया। फिर बाबगंज में हाइवे के निकट स्थित 18 बिसवा जमीन का नानपारा तहसील में जाकर बैनामा करवा लिया। इधर परिवार के लोग विजय की खोजबीन कर रहे थे, तभी 15 दिन बाद विजय घर पहुंचा।

साथ उसने ज्यादती की बात बताते हुए जमीन का बैनामा कराने की बात कहते हुए तीन लोगों का नाम बताया। इस परिवार के लोग इलाज कराने के बाद थाने गए। लेकिन तहरीर मिलने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। वहीं विपक्षी जमीन पर कब्जा देने की बात को लेकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वहीं जमीन फर्जी तरीके से बैनामा कराने की सूचना मिलते ही परिवार के लोगों ने तहसील में पत्र दिया। जिससे दाखिल खारिज रुक गया। महिला पूनम ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की है।

ऐसे हुई जानकारी

महिला पूनम ने बताया कि घटना के 15 दिन बाद पति आया। इसके चौथे दिन विपक्षी जमीन पर कब्जा करने आ गए। तब फर्जीवाड़ा की जानकारी हुई। उसका कहना है कि कार्यबाई न होने पर वह आत्मदाह कर लेगी।

पढ़ें- सेना के उप प्रमुख के पद पर मनोज पांडे ने उप सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला

ताजा समाचार

Unnao: नई सड़क हिंसा के आरोपी की 19 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति कुर्क; भूमि की खरीद-फरोख्त पर लगी रोक
श्रावस्ती: तेज रफ्तार वाहन ने चार को रौंदा, दो की मौत, वाहन छोड़कर चालक फरार
छत्तीसगढ़: चुनावी राजनीति से दूर रहने के बाद एक बार फिर रायगढ़ से किस्मत आजमा रहा है, रायगढ़ का राजपरिवार
अयोध्या: शहर का पहला केस, 11 घंटे में बना ट्रांसफार्मर का उड़ा फेस, पूरी रात गर्मी से बिलबिलाई 11 हजार की आबादी
बहराइच: ईंट से कूचकर ग्रामीण की हत्या: SP ने घटना स्थल का किया निरीक्षण, नहर में मिला शव
मुरादाबाद : तुम्हारे पिता के दोस्त हैं...बच्चे से जबरन मंगवाई कोल्ड ड्रिंक, लॉकर तोड़कर 70 हजार रुपये लूटे...अब चोरी में दर्ज हुआ मुकदमा