बहराइच: मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेला में 600 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
बहराइच। जिले में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। मेले में पहुंचे लोगों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी गई। 600 से अधिक लोगों को की जांच कर दवाइयां दी गई। जिले के विभिन्न विकास खंडों में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का …
बहराइच। जिले में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। मेले में पहुंचे लोगों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी गई। 600 से अधिक लोगों को की जांच कर दवाइयां दी गई। जिले के विभिन्न विकास खंडों में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिंह ने बताया कि सभी पीएचसी पर डॉक्टरों की देखरेख में सुबह 10 बजे से ही मेले का शुभारंभ हुआ। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेले में पहुंचे लोगों की जांच कर दवाइयां दी। मोती पुर तहसील के उर्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित मेले में डॉक्टर हीरालाल, डॉक्टर विनोद वर्मा, डॉक्टर संदीप, आरबीएसके के डॉक्टर जसमीत समेत अन्य ने मरीजों की जांच कर दवा दी।
इस दौरान डॉक्टर रोहित, एजाज अहमद, अरविंद, अवधेश कुमार, सीएचओ रखी, अनुज रस्तोगी, मीनू, रतन शीला समेत अन्य मौजूद रहे। सभी केंद्रों पर 600 से अधिक लोगों की जांच की गई।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में भारी भीड़,पेट रोग के मिले सबसे अधिक मरीज