बहराइच: बिजली विभाग ने 482 विद्युत कनेक्शन की जांचकर 13 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस

बहराइच: बिजली विभाग ने 482 विद्युत कनेक्शन की जांचकर 13 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस

बहराइच। बिजली विभाग की ओर से जिले भर में बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें 13 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया। जबकि 180 कनेक्शन काटते हुए 15.93 लाख रुपए की वसूली की गई। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा लाइन हानि नियन्त्रित करने एवं राजस्व वूसली के उद्देश्य से 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत …

बहराइच। बिजली विभाग की ओर से जिले भर में बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें 13 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया। जबकि 180 कनेक्शन काटते हुए 15.93 लाख रुपए की वसूली की गई। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा लाइन हानि नियन्त्रित करने एवं राजस्व वूसली के उद्देश्य से 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत जिले भर में छापेमारी अभियान चलाया गया।

विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम बहराइच, द्वितीय नानपारा तथा तृतीय कैसरगंज में उप खण्ड अधिकारियों के नेतृत्व में शनिवार को संचालित किये गये गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान कुल 482 जॉच कर 13 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। जबकि 180 केंक्शन विच्छेदन की कार्रवाई की गई। वहीं बिजली विभाग की टीम ने 15.93 लाख राजस्व की वूसली की।

अधीक्षण अभियन्ता मुकेश बाबू ने बताया कि शनिवार को विद्युत वितरण खण्ड प्रथम बहराइच में संचालित किये गये गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान 67 जॉच कर 02 लोगों के विरूद्ध एफआईआर, 36 संयोजन विच्छेदन की कार्रवाई के साथ-साथ 6.45 लाख रुपए राजस्व की वूसली की गयी।

जबकि द्वितीय नानपारा अन्तर्गत 197 जॉच कर 06 लोगों के विरूद्ध एफआईआर, 82 लोगों के कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई के साथ-साथ 3.02 लाख राजस्व की वूसली तथा तृतीय कैसरगंज में 218 जॉच कर 05 लोगों के विरूद्ध एफआईआर, 62 के कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई के साथ-साथ 6.46 लाख रुपया की राजस्व की वूसली की गयी।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी: सपा विधायक और उनके साथियों पर गैंगस्टर लगाने की तैयारी! मुख्तार अंसारी से भी जुड़े हैं सुरेंद्र कालिया के तार