बाराबंकी: सपा विधायक और उनके साथियों पर गैंगस्टर लगाने की तैयारी! मुख्तार अंसारी से भी जुड़े हैं सुरेंद्र कालिया के तार

बाराबंकी: सपा विधायक और उनके साथियों पर गैंगस्टर लगाने की तैयारी! मुख्तार अंसारी से भी जुड़े हैं सुरेंद्र कालिया के तार

बाराबंकी। जनपद की पुलिस अयोध्या की गोसाईगंज सीट से बाहुबली विधायक अभय सिंह समेत उनके तीन साथियों पर रंगदारी मांगने को लेकर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करने जा रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो जिले के सैदखानपुर सहित तीन रेलवे स्टेशन पर चल रहे काम में कार्यरत निजी कंपनी के इंजीनियर द्वारा एक प्राथमिकी …

बाराबंकी। जनपद की पुलिस अयोध्या की गोसाईगंज सीट से बाहुबली विधायक अभय सिंह समेत उनके तीन साथियों पर रंगदारी मांगने को लेकर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करने जा रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो जिले के सैदखानपुर सहित तीन रेलवे स्टेशन पर चल रहे काम में कार्यरत निजी कंपनी के इंजीनियर द्वारा एक प्राथमिकी स्थानीय थाने रामसनेहीघाट पर दी गई। जिसमें इंजीनियर ने विधायक अभय सिंह, सुरेंद्र कालिया, विक्रम सिंह व सोनू सिंह पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था।

इस पर पुलिस ने कार्रवाई कर सुरेंद्र कालिया व विक्रम सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने इन सभी पर अपनी कार्रवाई और भी तेज कर दी है। पूर्वांचल के बाहुबलियों का शार्प शूटर देखते-देखते बना अरबों की संपत्ति का मालिक अपने शुरुआती दौर में हरदोई जनपद का रहने वाला सुरेंद्र कालिया पूर्वांचल के बाहुबलियों के लिए पैसा लेकर हत्या करने का काम किया करता था। लेकिन देखते-देखते वह अरबों की संपत्ति व बुलेटप्रूफ गाड़ियों का मालिक बन गया।

कालिया पर विभिन्न धाराओं में 18 मुकदमे दर्ज हैं। मूल रूप से हरदोई का रहने वाला सुरेंद्र कालिया अपने आका बाहुबली विधायक अभय सिंह व मुख्तार की बदौलत पूर्वांचल की धरती पर जुर्म की पौध तैयार करता रहा। और इसी बीच उसने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने के बाद समाजवादी पार्टी से टिकट की दावेदारी की। लेकिन टिकट में निराशा हाथ लगने पर कांग्रेस का हाथ थाम कर चुनाव लड़े और चुनाव में असफलता हाथ लगी।

यह भी पढ़ें:-सीएम रेड्डी ने की नए मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले 25 नामों की घोषणा