बहराइच: सुहेलदेव स्मारक निर्माण की धीमी प्रगति पर डीएम नाराज, दिया ये कड़ा निर्देश

बहराइच, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने रू. 50 लाख एवं उससे अधिक से अधिक लागत के अन्य निर्माण कार्यों (सड़कों को छोड़कर) की समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान सुहेलदेव स्मारक स्थल की बाउंड्रीवाल निर्माण और अस्थाई गोशाला निर्माण की कार्य प्रगति काफी धीमा मिलने पर डीएम नाराज हो गए। उन्होंने कार्यदाई संस्था …

बहराइच, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने रू. 50 लाख एवं उससे अधिक से अधिक लागत के अन्य निर्माण कार्यों (सड़कों को छोड़कर) की समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान सुहेलदेव स्मारक स्थल की बाउंड्रीवाल निर्माण और अस्थाई गोशाला निर्माण की कार्य प्रगति काफी धीमा मिलने पर डीएम नाराज हो गए। उन्होंने कार्यदाई संस्था को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने स्थायी गौशाला निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं को कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को यह भी निर्देश दिया कि माह दिसम्बर तक सभी आनगोईंग कार्यों को मानक व गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं।

सेतु निर्माण कार्य की प्रगति भी संतोषजनक न पाये जाने पर डीएम ने कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि कार्य में अपेक्षित तेज़ी लाएं अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि सभी साईटों के जियो टैंग फोटो भी उपलब्ध कराए लायें।

महाराजा सुहेल देव स्मारक स्थल पर निर्माणाधीन बाउण्ड्रीवाल की अपेक्षित प्रगति न पाये जाने कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को कारण बताओ रोटिस जारी करने का निर्देश दिया। जबकि स्मारक स्थल पर अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता संतोषजनक होने पर डीएम ने कार्यदायी संस्था सी एण्ड डीएस को निर्देश दिया कि अपेक्षित प्रगति बनाये रखें और मानक व गुणवत्ता के साथ कार्य समय से पूर्ण कराएं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार दूबे, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, डीएसटीओ अर्चना सिंह, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम सौरभ सुमन, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता व अन्य अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-बहराइच: आम आदमी पार्टी ने मनाई भगत सिंह की जयंती

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे