बहराइच: बिजली कटौती को लेकर दबंगों ने की एसडीओ की पिटाई, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बहराइच: बिजली कटौती को लेकर दबंगों ने की एसडीओ की पिटाई, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बहराइच। बिजली कटौती को लेकर दबंग ऑफिस में पहुंचे। सभी ने बिजली कटौती से नाराज होकर उप डिवीजन ऑफिसर की पिटाई कर दी, जिससे एसडीओ का हाथ फैक्चर हो गया। एसडीओ की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी घटना के बाद से फरार है। विशेश्वरगंज में बिजली विभाग …

बहराइच। बिजली कटौती को लेकर दबंग ऑफिस में पहुंचे। सभी ने बिजली कटौती से नाराज होकर उप डिवीजन ऑफिसर की पिटाई कर दी, जिससे एसडीओ का हाथ फैक्चर हो गया। एसडीओ की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी घटना के बाद से फरार है।

विशेश्वरगंज में बिजली विभाग में एसडीओ सुनील कुमार श्रीवास्तव की तैनाती है। गुरुवार को क्षेत्र में बिजली कटौती हो रही थी, इसको लेकर लोगों की नाराजगी थी। इसकी जानकारी के लिए लोग बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को फोन मिला रहे थे।

विशेश्वरगंज निवासी आनंद पांडे और संतोष तिवारी ने एसडीओ को फोन लगाया, फोन पर सही जवाब नहीं मिला। इससे नाराज दोनों दबंग एसडीओ के कार्यालय पहुंच गए। सभी ने एसडीओ के कुर्सी का हत्था तोड़ कर के उसी लकड़ी के डंडे से उनकी जमकर पिटाई कर दी। इससे sdo का हाथ फैक्चर हो गया ।इसकी जानकारी एसडीओ सुनील कुमार ने उच्चाधिकारियों को दी।कैसरगंज परिक्षेत्र के अभियंता भी एसडीओ के साथ पहुँचे। पुलिस को तहरीर दी।

प्रभारी निरीक्षक श्यामदेव चौधरी ने बताया कि एसडीओ के तहरीर पर मारपीट, सरकारी काम में बाधा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है आरोपी फरार उनकी तलाश की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घायल एसडीओ का अस्पताल में मेडिकल भी कराया गया है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: अघोषित बिजली कटौती से इलाके में सिंचाई और व्यापार प्रभावित