बहराइच: बीईओ के निरीक्षण में मिले सभी शिक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी ने करवाया प्रार्थना

बहराइच: बीईओ के निरीक्षण में मिले सभी शिक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी ने करवाया प्रार्थना

बहराइच। प्राथमिक विद्यालय अकरौरा का सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी ने सुबह पौने आठ बजे निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक गायब मिले। इस पर विद्यालय आए छात्रों को खंड शिक्षा अधिकारी ने स्वयं प्रार्थना करवाया। अनुपस्थित सभी कर्मियों से जवाब तलब कर रिपोर्ट बीएसए को भेज दी है। पयागपुर विकास खंड के प्राथमिक …

बहराइच। प्राथमिक विद्यालय अकरौरा का सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी ने सुबह पौने आठ बजे निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक गायब मिले। इस पर विद्यालय आए छात्रों को खंड शिक्षा अधिकारी ने स्वयं प्रार्थना करवाया। अनुपस्थित सभी कर्मियों से जवाब तलब कर रिपोर्ट बीएसए को भेज दी है।

पयागपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय अकरौरा का सोमवार सुबह 7.45 बजे खंड शिक्षा अधिकारी बीएन द्विवेदी निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक नदारद मिले। जबकि छात्र काफी संख्या में स्कूल पहुंच चुके थे। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी छात्रों को सुबह का प्रार्थना करवाया। इसके बाद शिक्षकों को फोन कर जानकारी ली। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अनुपस्थित सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। साथ ही रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय गुप्ता को भेज दी है।

पढ़ें-योगी सरकार की नई पहल, अब प्रदेश के हर जिले में बनेगा मॉड्यूल कंपोजिट स्‍कूल