बदायूं,: वजीरगंज इलाके में कांवड़ियों पर हमला और पथराव, 18 घायल

बदायूं,: वजीरगंज इलाके में कांवड़ियों पर हमला और पथराव, 18 घायल

बदायूं /वजीरगंज, अमृत विचार। आंवला के गौरी शंकर मंदिर में जलाभिषेक करके लौट रहे कांवड़ियों पर रास्ते में दूसरे समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया। डीजे बजाने के लेकर बौखलाए ग्रामीणों ने कांवड़ियों को रोकने के बाद जमकर पीटा और पथराव किया। इसमें 18 कांवड़िया घायल हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में …

बदायूं /वजीरगंज, अमृत विचार। आंवला के गौरी शंकर मंदिर में जलाभिषेक करके लौट रहे कांवड़ियों पर रास्ते में दूसरे समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया। डीजे बजाने के लेकर बौखलाए ग्रामीणों ने कांवड़ियों को रोकने के बाद जमकर पीटा और पथराव किया। इसमें 18 कांवड़िया घायल हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी डा. ओपी सिंह और एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा सहित तमाम अधिकारी वजीरगंज जा पहुंचे।

लहरा लाड़पुर के कांवड़िया रामकिशोर की तहरीर पर 25 हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा देर रात तक वजीरगंज में डेरा जमाए रहे। थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव लहरा लाड़पुर निवासी कांवड़िया ट्रैक्टर-ट्राली में कछला गंगा घाट से गंगा जल लेने के बाद बरेली के आंवला थाना क्षेत्र में गुलड़िया स्थित गौरी शंकर मंदिर जलाभिषेक करने गए थे। वहां से देर शाम 7:30 बजे डीजे पर बज रहे भजनों की धुन पर नाचते-झूमते अपने गांव लहरा लाड़पुर लौट रहे थे।

वहां से लौटते समय लहरा लाड़पुर की दूरी ज्यादा होने से कांवड़ियों ने शॉर्टकट रास्ता अपनाया। सभी कांवड़िया ट्रैक्टर- ट्राली और डीजे समेत वजीरगंज क्षेत्र के ही गांव दूबो से होकर गुजर रहे थे। कुछ कांवड़िया ट्रैक्टर-ट्राली में सवार थे और कुछ पैदल चल रहे थे। उनके कुछ महिलाएं भी थीं। उधर से गुजरते समय दूबो गांव के कुछ ग्रामीणों ने कांवड़ियों को रोका और विरोध करते हुए डीजे की आवाज कम करने को कहा। विवाद न बढ़े इसिलए कांवड़ियों ने डीजी की आवाज धीमी कर दी और जाने लगे।

कुछ दूर आगे बढ़ने पर उन्हें दूसरे समुदाय के लोगों ने दोबारा रोक लिया और गाली गलौज करते हुए अभद्र करने लगे। कांवड़ियों के विरोध करेन पर ग्रामीणां ने हाथापाई शुरू कर और फिर लाठी-डंडे से जमकर पीटा। इतने पर भी आक्रोश शांत नहीं हुआ तो जमकर पत्थराव किया। इसमें डेढ़ दर्जन से ज्यादा कांवड़िया घायल हो गए। इस बीच किसी ने इसकी सूचना वजीरगंज पुलिस को दे दी।

कुछ ही देर में वजीरगंज पुलिस मौके पर जा पहुंची ओर कांवड़ियों को बचाकर थाने ले जाया गया। कांवड़ियों के साथ मारपीट की सूचना मिलने पर एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर जा पहुंचे। पीएसी को भी बुला लिया गया। मगर तब तक हमलावर गांव छोड़कर भाग चुके थे। कांवड़िया रामसेवक पुत्र नन्नकू की तहरीर पर 25 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें – बदायूं: हाइवे पर हुए अलग-अलग हादसे, सात कांवड़िए घायल

ताजा समाचार

पीलीभीत: ट्रैक्टर में बंधी गारा मशीन से कुचलकर महिला की मौत, परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम
मुरादाबाद: व्यापारियों से वसूली करने वाले फर्जी सेल टैक्स अधिकारी गिरफ्तार
Kanpur: दहेज में कार नहीं दी तो पेट में लात मारकर विवाहिता का कराया गर्भपात, पति समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज
हाथरस के कोल्ड स्टोरेज में 40 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग, SDRF आग बुझाने का प्रयास में जुटी
नीतीश कटारा हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट ने विकास यादव की अंतरिम जमानत अर्जी पर यूपी सरकार से जवाब मांगा
गाजा में सैन्य अभियान का विस्तार कर रहा इजराइल, हवाई हमलों में 32 फिलिस्तीनियों की मौत