बदायूं: फेसबुक पर मुख्यमंत्री को लिखे अपशब्द, रिपोर्ट दर्ज

बदायूं, अमृत विचार। किसी अन्य की फेसबुक आईडी से मुख्यमंत्री के खिलाफ अपशब्द लिखने वाले आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के जिला मंत्री की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई हुई है। भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के जिला मंत्री योगेश …
बदायूं, अमृत विचार। किसी अन्य की फेसबुक आईडी से मुख्यमंत्री के खिलाफ अपशब्द लिखने वाले आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के जिला मंत्री की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई हुई है।
भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के जिला मंत्री योगेश कुमार मौर्य ने तहरीर देकर बताया कि वह विधानसभा शेखूपुर से सोशल मीडिया के विधानसभा संयोजक भी हैं। 15 मार्च को कोतवाली उझानी क्षेत्र निवासी हिमांशु गुप्ता की फेसबुक आईडी से थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव टुंगसुइया निवासी बब्लू यदुवंशी ने मुख्यमंत्री को अपशब्द लिखा। जिससे क्षेत्र में रोष व्याप्त है।
इससे भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने कहा कि फेसबुक आईडी से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए डाली गई पोस्ट अपराध की श्रेणी में आती है। आईटी एक्ट का दुरुपयोग किया गया है। आरोप लगाया कि बब्लू यदुवंशी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकी दी जा रही है कि उसकी कोई भी व्यक्ति शिकायत न करे। थाना कादरचौक पुलिस ने आरोपी बब्लू यदुवंशी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें-